कोविद-19 वैक्सीन सर्टिफ़िकेट डाउनलोड कैसे करें। WhatsApp se Vaccine Certificate Download Kaise Kare in Hindi. घर बैठे वैक्सीन सर्टिफ़िकेट डाउनलोड कैसे करें। दोस्तों अगर आप देश-विदेश में यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे है तो आपके लिए Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफ़िकेट बहुत जरुरी है। अगर आप वैक्सीन सर्टिफ़िकेट डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।
यह भी पढ़ें – Sticker कैसे बनायें | WhatsApp Sticker Kaise Banaye 2021
वैसे अब तक इसे डाउनलोड करने के सिर्फ़ दो Option ही थे। आप या तो Cowin Portal पर जायें या फिर ArogyaSetu App Download करें।
लेकिन अब सरकार ने Covid Vaccine certificate को Download करने का सबसे आसान तारिका लेके आया है इसके लिए भारत सरकार ने WhatsApp क़े साथ सहयोग किया है।



Table of Contents
WhatsApp se Covid-19 Vaccine Certificate Download Kaise Kare
आप बहुत ही आसानी से WhatsApp क़े द्वारा वैक्सीन certificate download कर सकते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निर्देशों का पालन करें।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Mygov Corona Helpdesk Whatsapp Number को सेव करना है।
- जो ये है :- +91 9013151515 (आप इन्हें सेव कर लें)
- जब आप फोन नम्बर सेव कर लें उसके बाद अपना WhatsApp को खोलें।
- अब सेव किए नंबर को सर्च करें।
- फिर नम्बर मिल जानें के बाद उस पर क्लिक करें। तब उस नम्बर की चैट विंडो खुल जाएगी।



- अब Chat Window खुलने के बाद उसमें “Download Certificate” टाइप करें।



- उसके बाद इसे सेंड करें।
- अब आपके नम्बर पर 6-Digit का कोड आएगा।



- अब इसे नम्बर को डालें और सेंड करें।
- अगर उस नम्बर पर एक से ज़्यादा लोगों ने Registered करवा रखा है तो आपको एक लिस्ट भेजी जाएगी। जिसमें हर नाम के आगे एक संख्या लिखी होगी, आपको इसमें आपके नाम के आगे की संख्या बतानी है।
- अब आपको अपनी संख्या टाइप करनी है और सेंड करनी है।
- उसके बाद आपको वैक्सीन Certificate भेज दिया जाएगा।
- अब आप इसे अपने फोन में Download कर सकते है। या फिर इसका किसी दुकान से Printout भी निकलवा सकते है।
Note :- इसके आलवा आप इस वैक्सीन certificate को Cowin app और AarogyaSetu App से भी Download कर सकते है। आप इस certificate क़ो किसी क़े भी साथ साझा ना करें इसमें आपकी Personal जानकारी होती है।
यह भी पढ़ें – इंस्टाग्राम पर 1 मिनट का रील्स क़ैसे बनाए.
वैक्सीनसर्टिफ़िकेट क्यों जरुरी है।
- इस सर्टिफ़िकेट से पता चलता है की आपने वैक्सीन ली है।
- वैक्सीन लेने के बाद वायरस से संक्रमित होने की संभावना कम हो जाती है।
- इस सर्टिफ़िकेट से आप किसी भी देश-विदेश में यात्रा कर सकते है।
FAQ :-
1. किस उम्र के लोग वैक्सीन लगवा सकते है।
Ans. अभी के समय तो 18 वर्ष से ज़्यादा उम्र क़े लोग वैक्सीन लगवा सकते है।
2. एक मोबाइल नम्बर से कितने लोग वैक्सीन टिका लगावा सकते है।
Ans. अभी के समय में 4 लोग एक मोबाइल से वैक्सीन टीकाकरण करवा सकते है।
3. अपने घर के नज़दीक टीकाकरण केंद्र कैसे पता करें।
Ans. आप Covid Website पर जा कर देख सकते है इसके लिए आपको अपना Pin code डालना होगा।
4. क्या आधार के बिना टीकाकरण लगवा सकते है।
Ans. हाँ, आप आधार के बिना भी टीकाकरण करवा सकते है लेकिन आपको इसके आलवा कोई और ID देनी होगी जैसे – Drawing license, Pan card, Passport, Voter id, NPR Smart card आदि।
यह भी पढ़ें –
- Wetransfer से 2GB तक की File कैसे भेजें।
- MVT क्या है फोन में कैसे काम करता है।
- Youtube से Video Download करने वाले Apps 2021
- Aarogya Setu App क्या है ये कैसे काम करता है.