Telegram Group Video Calling – दोस्तों अगर आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए खुशखबरी है अब आप ग्रुप विडियों कॉलिंग कर सकते है और अपने Table/PC या Mobile की Screen भी share कर सकते है। टेलीग्राम में यह फ़ीचर आज ही रिलीज हुआ है। इसे लेकर टेलीग्राम पिछले साल से बात कर रहा था आखिर अब जारी कर दिया। इसलिए आज हम जानेंगे की टेलीग्राम से ग्रुप विडियों कॉलिंग कैसे करें और स्क्रीन शेयर कैसे करें।
आपको पता ही है जब से WhatsApp की नई Privacy Policy आई है तब से Telegram को बहुत फ़ायदा हुआ है क्योंकि काफ़ी लोग वहट्सऐप से टेलीग्राम में शिफ़्ट हो गये।
जिसके कारण टेलीग्राम नई-नई फ़ीचर अपने यूजर क़े लिए लाता रहता है अभी कुछ दिन पहले टेलीग्राम अपने युज़र्स के लिए Animated Background का फ़ीचर लेकर आया था। जिससे मैसेज भेजने पर यह Animet होता है।
अब टेलीग्राम ग्रुप विडियों कॉलिंग और Share Screen का फ़ीचर लाया है आइए जानते है इसके बारें में विस्तार से –



Table of Contents
Telegram से Group Video Calling कैसे करें (Telegram se Video Call Kaise Kare)
अब आप किसी भी Group में Voice Chat को अब Group Video Call में बदल सकते है।
- सबसे पहले आपको Group में Voice chat शुरु करनी होगी।
- इसके लिए आप किसी भी Group Profile में “Voice chat” का बटन मिलेगा उस पर Tap करना है।
- फिर आप Group Video call कर सकते है।
- इसके लिए आपको सिर्फ़ Camera के icon पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपक़ो “Share my Video” पर Tap करना है।
- अब किसी भी Video को Fullscreen करने के लिए उस पर Tap करें।
- अगर आप किसी भी Video को Pin करते है तब आप दूसरे Users को जोड़ सकते है।
- Video को Pin करने से Camera चालू हो जाता है और आप आसानी से दूसरे युजर्स को भी जोड़ सकते है।
अभी वर्तमान में Voice Chat में शामिल 30 लोगों के साथ Group Video Calling कर सकते है। इसके आलवा आप केवल Audio Call तो Unlimited कर सकते है। उम्मीद है यह सीमा जल्द ही बढ़ जाएगी।
Telegram में ग्रुप वीडियो कॉल क़े दौरान Screen Share कैसे करें (How to Share Screen During Group Video Call in Telegram)
- सबसे पहले आप Group Video Calling शुरु करें।
- अब आपके Group में Right Side Top में 3- Dot होंगे उस पर Tap करें।



- अब आपके सामने Share Screen का Option आएगा उस पर Tap करना है।



- उसके बाद “Start Now” पर Tap करना है।



- इसके बाद आप जिस ऐप की Screen share करना चाहते है उस पार Tap करना है।



इस तरह आप Group Video Calling के समय आसानी से Screen Share कर सकते है।
Telegram में Group Video Call के फ़ीचर क्या है (Telegram Video Call Feature in Hindi)
- किसी भी समूह में वॉयस चैट से वीडियो कॉन्फ्रेंस शुरू करें।
- अपने कैमरे से अपनी स्क्रीन या वीडियो को अधिकतम 30 प्रतिभागियों के साथ साझा करें (सीमा जल्द ही बढ़ाई जाएगी)।
- असीमित संख्या में प्रतिभागियों के साथ वीडियो के बिना बात करें।
- किसी भी Group में जहां आप एक Admin हैं, वहाँ Title बार में Voice chat बटन का उपयोग करके Voice chat बनाएं।
FAQ –
Q.1. क्या मैं टेलीग्राम पर ग्रुप वीडियो कॉल कर सकता हूं? (Can I Make group video call on Telegram)
हाँ, टेलीग्राम में एक ग्रुप वीडियो कॉल का Option है जो आपको एक समय में कई लोगों से जुड़ने में मदद करता है। इसके अलावा, ऐप में एक “Secret Chat’ फीचर भी है जो Client-To-Client Encrypted है, जिसका अर्थ है कि ये चैट केवल आपको और भेजने वाले को ही दिखाई देगी।
Q 2. टेलीग्राम ग्रुप वीडियो कॉल की लिमिट क्या है? ( what is the limit of telegram group video call)
अभी टेलीग्राम ने 30 लोगों के साथ विडियों कॉल की शुरुआत की है लेकिन भविष्य में इसे बढ़ाया जा सकता है।
Q. 3. टेलीग्राम में ग्रुप वीडियो कॉल कैसे करें (How to Group Video Call in Telegram)
उपयोगकर्ताओं को अपने वीडियो को चालू करने के लिए Group Audio Call में कैमरा आइकन पर टैप करना होगा। एक बार चालू होने पर, आप अपने समूह के सदस्यों में से एक को उनके वीडियो को सामने देखने के लिए पिन कर सकते हैं। टेलीग्राम ने आपकी स्क्रीन और यहां तक कि आपके कैमरा फीड और स्क्रीन दोनों को एक साथ साझा करने का विकल्प भी प्रदान किया है
यह भी पढ़ें –
- Battlegrounds Mobile India Game कैसे Download करें? (Pubg Mobile India)
- जिओ मीट ऐप क्या है | Jio Meet App Kya Hai in Hindi
- Best 10 Android apps 2021 in Hindi ये Apps आपके फ़ोन में जरुर होने चाहिए
- हाई रेफ़्रेश रेट वाले फोन की लिस्ट | Top 8 Best High Refresh Rate Phone Under 20000
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आई है। इसमें हमने आपको बताया है की Telegram से Group Video Call कैसे करें। अगर आपके मन में कोई सवाल हो आप हम से पुछ सकते है अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे Facebook, WhatsApp और Instagram पर जरुर शेयर करें।