टेलीग्राम की आईडी कैसे डिलीट करें? Telegram Account Delete Kaise Kare in Hindi? टेलीग्राम अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करें? दोस्तों अगर आपने टेलीग्राम पर आईडी बना रखी है और आप किसी कारण वश उसे डिलीट करना चाहते है और आपको नही आता है की डिलीट कैसे करना है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें। हमने यह डीटेल में बताया है।
टेलीग्राम एक लोकप्रिय Instant Messaging Service है जो स्पीड और सुरक्षा दोनों का ध्यान रखती है। यह ऐप आपको Android और iOS दोनों प्लेटफोर्म पर मिलेगा। यह ऐप बिल्कुल फ्री है। इस टेलीग्राम को आप एक ही समय में कई डिवाइस पर चला सकते है।
यह भी पढ़ें – Telegram से Group Video Calling कैसे करें.
टेलीग्राम में खाता बनाना बहुत आसान है आपको सिर्फ़ Sign-up के लिए अपना मोबाइल नम्बर डालना है। वहीं अगर आप अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से कर सकते हों।
अगर आप टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करते हों तो टेलीग्राम का सारा डाटा सिस्टम से हट जाएगा। इसके साथ ही खाते से जुड़े Message, Group और Contact भी हटा दिए जाएंगे। सिर्फ़ आपके द्वारा बनाए गए Group बने रहेंगे और उनके सदस्य अभी भी एक-दूसरे से चैट कर सकते है।
उनके Admin अपना अधिकार बनाए रखेंगे। यह अपरिवर्तनीय है और इसलिए यदि आप उसी नंबर से वापस लॉग इन करते हैं, तो आप एक नए उपयोगकर्ता के रूप में दिखाई देंगे और आपके संपर्कों को सूचित किया जाएगा। इसके अलावा, आपको उस डिवाइस तक पहुंच की आवश्यकता होगी जिस पर टेलीग्राम स्थापित है।



टेलीग्राम एक Non-Mobile Browser के माध्यम से आपके खाते को डिलीट क़रने का सुझाव देता है। आइए अब जानते है आखिर टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करते है।
Table of Contents
टेलीग्राम की आईडी कैसे डिलीट करें (Telegram Account Delete Kaise Kare in Hindi)
- सबसे पहले आप my.telegram.org पर जाएं, कोशिश करें कि आप डेस्कटॉप ब्राउजर में ही खोलें।
- आपको कंट्री कोड के साथ अपना फोन नंबर डालें और “Next” पर क्लिक करें।



- अब आपके नंबर पर एक Confirmation Code भेजा जाएगा।
- उसे कोड क़ो डालें और “Sign in” पर क्लिक करें।



- अब आपको इस नये पेज पर ‘योर टेलीग्राम कोर’ के Option में तीन विकल्प दिखाई देंगे जो इस प्रकार है API Development Tools, Delete Account और Log out आदि।



- यहां आप “Delete Account” पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर, आप देखते हैं कि अपना फ़ोन नंबर दिखाई देगा और उसके नीचे ‘Why are you Leaving?’क़ा Box दिखाई देगा। इस Box में आपको बताना है की आप Telegram Account क्यों डिलीट करना चाहते है अपना कारण लिखे।



- उसके बाद “Delete My Account” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा जिसमें दो विकल्प आएँगे – Yes, Delete My Account और Nope, I’ll give it another try



- इसमें आपको “Yes, Delete My Account” पर क्लिक करना है।
- अब आपका टेलीग्राम अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें – इंस्टाग्राम पर 1 मिनट का रील्स क़ैसे बनाए.
टेलीग्राम अकाउंट डिलीट क़रने के लिए क्या जरूरी है।
आप जिस Telegram Account को Delete करना चाहते है उसे login जरुर कर लें क्योंकि अकाउंट एक्टिव होना बहुत जरुरी है।
आपके पास इंटरनेट होना बहुत जरुरी है।
आप अपने टेलीग्राम अकाउंट को ऐप से डिलीट नही कर सकते है इसके लिए कोई भी Browser क़ा इस्तेमाल कर सकते है।
टेलीग्राम अकाउंट डिलीट क़रने के लिए एक Confirmation code भेजा जाता है यह कोड आपके Telegram पर आएगा। SMS पर आपको कोड नही मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
- फेसबुक प्रोफाइल में फोटो की जगह वीडियो कैसे डालें.
- Wetransfer क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करें.
- लैपटोप से WhatsApp Video Calling कैसे करें.
- Window 11 लैपटोप में Download और install कैसे करें। 2021
मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरुर पसंद आई है मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है कि Telegram की Id/Account क़ो डिलीट कैसे करें। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो Comment में जरुर बताये हम आपकी जरुर सहायता करेंगे।