स्टीकर कैसे बनाये? WhatsApp Sticker Kaise Banaye in Hindi? किसी फोटो का स्टीकर कैसे बनायें? WhatsApp पर स्टीकर कैसे भेजें? फोटो को स्टीकर बनाने वाली ऐप। दोस्तों, आपने कभी ना कभी अपनी Social site या WhatsApp में sticker तो देखा ही होगा जो आपके क़िसी दोस्त ने भेजा होगा क्या आपको पता की ये Sticker कैसे बनाते है। अगर आप Sticker बनाना सीखना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।
ये भी पढ़ें – इंस्टाग्राम पर 1 मिनट का रील्स क़ैसे बनाए.
आज क़े समय में हर किसी के पास स्मार्टफ़ोन है चाहें वो भी स्टूडेंट हो या नौकरी कर रहा हो। आजकल लोगों की फोन के बिना जिंदगी अधूरी है। हर कोई अपने पूरे दिन में सबसे ज़्यादा WhatsApp का ही इस्तेमाल करता है। WhatsApp एक social Messaging App है।
आप WhatsApp से स्टीकर भी भेज सकते है वो भी अपनी फोटो के या किसी भी फोटो के बड़ी आसानी है। इसके अलावा आप WhatsApp से Video Call और Voice Call भी कर सकते है। आज हम आपक़ो बताएँगे की कैसे आप अपने द्वारा बनायें गये स्टीकर को WhatsApp पर भेज सकते है तो आइए जानते है।



Table of Contents
स्टीकर कैसे बनायें? (How to make Sticker in Hindi)
आप किसी भी फोटो का स्टीकर ऐप के द्वारा बना सकते है। चाहें आप के पास Android फोन हो या iPhone हो आपको स्टीकर बनाने के लिए दोनो फ़ोनों में ऐप की ज़रूरत पड़ेगी। उस ऐप का नाम Background Eraser या PicsArt है। आप इन ऐप की सहायता से स्टीकर बना सकते है।
Android फोन में स्टीकर कैसे बनाये।
- पहले हमें PicsArt ऐप को Open करना है।
- फिर (+) के बटन पर क्लिक करें।
- उसके फोटो को Select करने के लिए “All Photo” का Option आएगा उस पर क्लिक करें।
- अब ऐसे फोटो को चुने जिसका Background Remove करने में आसानी हो। अब जिस फोटो को Select करना है उस पर Tap करें।
- फिर आपके सामने Image Edit Dashboard खुल जाएगा। अब इसके नीचे “Cutout” के Option पर क्लिक करें।
- अब इसके नीचे एक portrait icon होगा उसे Tap करें।
- उसके बाद आपकी फोटो Red Color से Cover हो जाएगी। मतलब जितना हिस्सा Color हुआ है उस हिस्से का स्टीकर बन जाएगा।
- अब अगर फोटो का सबकुछ अच्छे से कवर हो गया है तो “Save” पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप देखेंगे की आपके फोटो का Background Remove हो गया है। अब ऊपर दाईं तरफ़ एक (>) Arrow का icon होगा। उसे क्लिक करें।
- अब आप अपनी फोटो को सेव करने के लिए “Gallery” के icon पर क्लिक करें।
- अब अपनी Sticker Photo को कहीं भी भेज सकते है।
ये भी पढ़ें – लैपटोप से WhatsApp Video Calling कैसे करें.
iPhone में स्टीकर कैसे बनाये।
- सबसे पहले PicsArt App अपने फोन में Download करें।
- फिर Install करने के बाद इसे Open करें।
- अब नीचे + के icon पर क्लिक करें।



- उसके बाद “All Photo” पर क्लिक करें।



- अब यह से कोई भी फोटो सेलेक्ट करें जिसका आपको स्टीकर बनाना है। फोटो को Select करने के बाद “Cutout” पर क्लिक करें।



- फिर अगर कोई व्यक्ति है तो “Person” पर क्लिक करें।



- उसके बाद सारी उसकी पुरी फोटो Select हो जाएगी। फिर आपको “Save” पर क्लिक करना है।



- फिर “Next” पर क्लिक करें।
- उसके बाद “Save” पर क्लिक करें।



- अब आपके फोटो का स्टीकर Gallery में Save हो जाएगा। अब इस स्टीकर को कहीं भी भेज सकते है।
WhatsApp Sticker कैसे बनायें |
आप WhatsApp Sticker को बड़ी आसानी से PicArt App के द्वारा बना सकते है। जैसे हमने आपको बताया है। आप इस PicsArt App के द्वारा किसी भी फोटो का स्टीकर बना सकते है। अब जानते है की बनाए गए स्टीकर को WhatsApp पर कैसे Add करें जिससे आप अपने स्टीकर को किसी भी दोस्त को भेज सकते है।
अपने फोटो का Sticker WhatsApp पर कैसे Add करें। (For Android)
- सबसे पहले आपको अपने फोन में “Personal Stickers for WhatsApp” ऐप को Download करना है।
- जब आप इस ऐप को पहली बार इस्तेमाल करोगे तो ये आप से कुछ Permisson लेगा तो आपको “Allow” पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने फोन में मौजूद Stickers दिखाई देंगे। लेकिन आपको PicsArt Folder में सेव Stickers को खोजना है।
- जब आप उसे नीचे स्क्रोल करोगे तो PicArt का Folder दिखाई देगा उसे Open करना है।
- अब आपको “Add To WhatsApp” के बटन ओर क्लिक करना है।
- आप इसमें एक साथ 30 Stickers को Add क़र सकते है।
- अब अपने Sticker को Confirm करने के लिए “Add” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके Stickers WhatsApp में Add हो जाएँगे। फिर आप इन स्टीकर को किसी को भी भेज सकते है।
Note :- अब आपको अपने फोन से Personal Stickers for WhatsApp को Uninstall नही करना है। नही तो आप Add किए हुए Stickers को खो सकते है।
फोटो को स्टीकर बनाने वाला ऐप (WhatsApp me stickers add karne wale Apps)
हम आपको उन ऐप के बारें में बताएँगे जिसकी सहायता से आप किसी भी फोटो का stickers बना सकते है और किसी भी फोटो के स्टीकर को अपने WhatsApp में Add कर सकते है तो आइए जानते है इस ऐप्स के बारें में।
- Sticker.ly-Sticker Maker
- Sticker Maker App By Viko & Co.
- Wemoji-Whatsapp Sticker Maker
- Sticker Maker App By Stickify
- Sticker Studio App
ये भी पढ़ें –
- फेसबुक प्रोफाइल में फोटो की जगह वीडियो कैसे डालें.
- Online Private Job कैसे ढूँढे.
- Pegasus क्या है। पेगासस से कैसे बच सकते है.
- Wetransfer क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करें.
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा बताई गईं जानकारी जरुर पसंद आई है मैंने आपको बताया है की Sticker कैसे बनाए और WhatsApp पर स्टीकर कैसे भेजे। अगर आपको स्टीकर बनाने में कोई परेशानी आती है तो Comment में जरुर बताए। आप चाहें तो इस Post को Share भी कर सकते है। जिससे आपके दोस्तों को पता चल सकें।