Signal App se Location kaise bheje आइए जानते कैसे हम सिंगल ऐप से अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते है। [ Apni location kaise bheje, Signal App se live location kaise bheje, location kaise share kare, Signal App pe location kaise bhejte hai, How to send location on signal App, Signal App par location kaise check kare ]
दोस्तों आपको पता ही है जब से WhatsApp नई Policy लेके आया है तब से बहुत से लोगों ने WhatsApp को छोड़ने की सोच रहे है और तभी से लोग WhatsApp का Alternative ढूँढ रहे है। जिससे लोगों को WhatsApp का Alternative Signal App मिल गया है और बहुत से लोगों ने इसे Download किया है। यह एक Secure App है जो WhatsApp से Better है।
आज हम आपको बताएँगे की जैसे आप WhatsApp से अपनी live location लोगों को दूसरों को भेजते थे वैसे ही आप Signal App से अपनी Live location भेज सकते है लेकिन कैसे ? ये ही आज हम इस Post में जानेंगे की Signal se live location kaise bhejte hai चलों आइए जानते है।



Table of Contents
Signal App se location kaise bheje ( लाइव लोकेशन कैसे भेजें )
Signal App पर अपनी location को send करना बहुत ही आसान है आप Signal App से किसी को भी अपनी location भेज सकते है। आप Group में भी अपनी location share कर सकते है तो चलिए जानते है आप नीचे दिए गये Step को follow करें।
Step:1 सबसे पहले GPS On करें।
Step:2 अब Signal App खोलें और Chat पर जाये।
Step:3 उसके बाद जिसको आपको location share करनी है उसके chat को Open करें।
Step:4 अब नीचे ब्लू रंग के सर्किल में प्लस का निसान होगा उस पर click करें।



Step:5 फिर उसमें नीचे कई Option आएँगे तो आपको location के Option पर Click करना है।



Step:6 अब आपके सामने Map खुल जाएगा अब अपनी सही location देख कर Right क़े निशान पर Click करें।



Step:7 उसके बाद आप location के साथ क़ुछ भी Type करके > के Option पर Click करें।
Step: 8 अब आपका location send हो गया है।



Step: 9 इसके बाद सामने वाला आपकी location को देख सकता है।
Note :- इसमें आप WhatsApp की तरह Live location के साथ Time सेट नही कर सकते है।
Read More >>