Samsung ने फ़ोन क़े जैसा The Sero TV किया लॉन्च जानें क़ीमत और फ़ीचर 2020
Samsung :- साउथ कोरिया की कम्पनी Samsung ने भारत में पहली बार अपना Vertical 4K OLED TV Sero को लॉन्च कर दिया है। इस Tv की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि आप इसे Mobile की तरह घुमाकर भी देख सकते है। आप इसे 360 Degree तक घुमा सकते है। इसके लिए कम्पनी ने एक ख़ास तरह का Stand भी दिया है। यह The Sero कम्पनी की पहली Optimized Tv है।
आप इस Tv को Vertical और Horizontal दोनो तरह से देख सकते है। Samsung कम्पनी का यह कहना है उन्होंने इस टीवी को इस तरह से Design किया इसमें आप Web Surfing और Social Platform को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इस Tv की देश भर में बिक्री Reliance Digital store से exclusive तौर पर होगी।
Samsung के इस The Sero TV की कुछ ख़ास बातें।
Samsung ने इस TV को ख़ास ऐसे लोगों की जरुरत के हिसाब से बनाया है जिनको स्टाइलिश और ख़ास गैजेट पसंद हो। कम्पनी ने इस Tv में एक Navy Blue Stand दिया है जो TV को 360 Degree तक घुमा सकता है। इस The Sero TV को Social media content, Streaming services और Gaming के हिसाब से Optimized किया है। The Sero TV के साथ आपको Remote Control, Voice Commend और SmartthingApp का सपोर्ट मिलता है।

The Sero Price in India
Price – 1,24,990 रुपये BUY
ये भी पढ़ें – Best mobile phones under 8000 (SAMSUNG से लेकर Nokia तक)
The Sero Tv का Display कैसा है।
यह TV QLED Display के साथ आती है जिससे ख़ास Technology से बनाया गया है जो AI की सहायता से Picture Quality क़ो 4K Resolution जैसा बना देता है। इस Tv को आप Rotate भी कर सकते है। अगर आप इस टीवी को Vertical इस्तेमाल करते है तो यह फोन की तरह Photo और Video देखने का Experience देगा। इसमें आपक़ो Facebook और Instagram क़ा शानदार view मिलता है।

The Sero Tv क़े Feature क्या है
The Sero Tv में कम्पनी ने 4.1 Channel Speaker system और 60W का Sound Output दिया है। यह Tv कई Smart function के साथ आता है। इस Tv में एक अरब से ज़्यादा Colors और shades का इस्तेमाल किया गया है जो 100% Color Volume Deliver करता है।
यह टीवी ख़ासकर Young Users क़े लिए कम्पनी ने बनाई है क्योंकि ये vertical content देखना पसंद करते है और Vertical में यह टीवी smartphone जैसी लगती है।
ये भी पढ़ें – 32 Inch HD LED TV ख़रीदे 15,000 रुपये से भी कम में देखें पुरी लिस्ट।
इस TV की ख़ासियत यह भी हैं की आप अपने फोन के content को mirror भी कर सकते है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ़ Phone को Tap करना है।
इस Tv की Screen को Rotate करने के लिए Users Remote का इस्तेमाल कर सकते है और Tv में voice Commend भी सपोर्ट है। आप Tv को Rotate करने और Voice commend देने के लिये आपको SmartThings App की आवश्यकता पड़ेगी।
इसमें आपको Adoptive picture, Responsive UI और Active Voice Amplifier मिलता है।

The Sero Tv के कुछ शानदार offers
आप The Sero Tv को Reliance Digital Store से ख़रीद सकते है। इस टीवी को ख़रीदने पर कम्पनी 5% का Cashback भी दे रही है। आप इस टीवी को Emi पर भी ख़रीद सकते है जिसकी शुरुआती Emi 1190 रुपये होंगे। यह Offer केवल 16 नवंबर तक रहेगा।
ये भी पढ़ें – Samsung Galaxy M31s आज 6000 mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
यह टीवी 10 साल की Screen Burn-in warranty के साथ आता है।
Leave a Reply