Realme X7 Series भारत में जल्दी होगा लॉन्च, जाने कीमत और फ़ीचर 2021
Realme X7 Series को भारत में जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कम्पनी के CEO Madhav Seth ने Twitter के ज़रिए दी है। X7 Series के लॉन्च करने के लिए दो फोन शामिल है जिनमें Realme X7 और Realme X7 Pro है आपको बता दूँ कि इन 5G Smartphone को सितंबर के शुरुआत में चीन के अंदर लॉन्च किया गया था। अब इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। उम्मीद है कि इसे 2021 की पहली तिमाही में ही लॉन्च कर दिया जाएगा।
We were the first to introduce 5G smartphones in India with #realmeX50Pro. Now our plan is to democratize 5G technology in 2021 starting with the launch of #realmeX7 series & then bring it to more devices. #DareToLeap with us as #realme gets ready to be the 5G leader.
— Madhav Faster7 (@MadhavSheth1) November 13, 2020
शायद आपको पता होगा की फ़रवरी 2020 में Realme भारत में 5G Smartphone सबसे पहले लाने वाली कम्पनी बनी थी तब Realme ने Realme X50 Pro को 5G के साथ लॉन्च किया था। अब Realme कम्पनी 2021 में अपने X series के साथ 5G Technology का विस्तार करेगी।
ये भी पढ़ें – Realme 7 Pro Review -जाने इस फोन के 64MP कैमरा में कितना है दम-2020 Latest
Realme X7 Series की क़ीमत
6GB+128GB की क़ीमत = 19,000 रुपये ( 1,799 चीनी युआन )
8GB+ 128GB की क़ीमत = 25,600 रुपये (2,399 चीनी युआन )
यह फ़ोन आपको Haiya Blue, C-Color और Fantasy White कलर में मिलेगा।

Realme X7 Pro Series की क़ीमत
6GB+128GB की क़ीमत = 23,400 रुपये ( 2,199 चीनी युआन )
8GB+ 128GB की क़ीमत = 34,300 रुपये (3,199 चीनी युआन )
ये भी पढ़ें – Realme 6i भारत में जल्दी launched होने वाला है, जाने Price और Specification
Realme X7 Specifications
Realme X7 एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और Corning Gorilla Glass Protection शामिल है। यह 180 Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। रियलिटी X7 एक Octa-core Density 800U चिपसेट और 8GB LPDDR4X रैम के साथ आता है।
कैमरों की बात करें तो, Realme X7 में Quad Rear Camera Setup के साथ आता है, जिसमें f / 1.8 Aperture के साथ 64MP का प्राइमरी शूटर, f / 2.3 Aperture के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, f / 2.4 Aperture में 2MP शामिल हैं। ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट सेंसर और f / 2.4 Aperture के साथ 2MP का Micro shooter है। वहीं, फ्रंट में फ / 2.5 Aperture वाला 32MP का सेल्फी सेंसर है।
रियलिटी X7 में UFS 2.1 स्टोरेज के साथ 128GB तक आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G ,LTE , Dual-Band Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, GLONASS और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। फोन के सेंसर में Geomagnetic, Ambient light, Proximity, Gyroscope और Accelerometer शामिल हैं। Realme X7 में 4,300mAh की बैटरी है और यह 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसका Dimension 160.9×74.4×8.1mm और वजन 175 ग्राम है।
ये भी पढ़ें – Realme C11- Price, Full specification, Release date in India
Realme X7 Pro Specifications
Realme X7 Pro एंड्रॉइड 10. पर आधारित Realme UI पर चलता है। इसमें 6.55-इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 91.6% Screen to body Ratio और Fifth Generation Corning Gorilla Glass Protection शामिल है, यह 120 Hz रिफ्रेश रेट और 240 Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन की अधिकतम Brightness 1,200 nits तक जाती है और यह DCI-P 3 wide Color Gamut के 100 प्रतिशत कवरेज और NTSC Color Space के 103 प्रतिशत कवरेज देता है। रियलिटी X7 प्रो एक Octa-core Density 1000+ चिपसेट और 8GB LPDDR4X रैम के साथ आता है।
Realme X7 Pro भी Quad Rear Camera Setup के साथ आता है, जिसमें f / 1.8 Aperture के साथ 64MP का प्राइमरी शूटर, f / 2.25 Aperture वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का फ / 2.4 Aperture शामिल है और इसमें Black और White Portrait sensor और f / 2.4 Aperture के साथ 2MP Micro shooter शामिल है। वहीं, फ्रंट में f / 2.45 Aperture वाला 32MP का सेल्फी सेंसर है।
ये भी पढ़ें – Realme x2 pro review – user opninions and review – howgadgets
Reality X7 Pro UFS 2.1 स्टोरेज और Turbo write Technology के साथ 256 GB तक आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, Dual-Band Wi-Fi, Bluetooth 5.1, Dual-Frequency GPS, GLONASS और USB TYPE-C पोर्ट शामिल हैं। फोन के सेंसर में Geomagnetic, Ambient light, Proximity, Gyroscope और Accelerometer शामिल हैं। Realme X7 Pro में 4,500mAh की बैटरी है और यह 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसका Dimension 160.8×75.1×8.5mm है और वज़न 184 ग्राम है।
Leave a Reply