paytm recharge

Paytm Recharge दोस्तों आज कि Post में हम आपको बताएँगे कि Mobile से रिचार्ज कैसे होता है वो भी घर बैठे आपको किसी Mobile shop पर जाने कि भी ज़रूरत नही है।

आपको परेशान होने की ज़रूरत नही है आज जो में आपको जानकारी दूँगा उससे आपको बहुत help मिलेंगी क्योंकि में आपको Paytm से Recharge क़रने की full जानकारी दूँगा।

paytm recharge

Paytm क्या है | What is Paytm in Hindi

Indian E-payment company है जो अगस्त 2010 में launch हुईं थीं शुरुआत में यें Company केवल Mobile Recharge किया करती थीं लेकिन अब Paytm एक famous Paytm bank चुका है Paytm के SEO विजय शेखर शर्मा जी है इस company का office Noida में है।    

Paytm एक Digital payment service है इसको हम App और Website के द्वारा उपयोग कर सकते है। जिनके पास Smartphone है वो Paytm के बारे में तों जानते होंगे ओर Paytm का उपयोग कर रहे होंगे.

यदि दोस्तों आपके पास Smartphone है और आपने Paytm से Recharge नही किया है तो आप भी इस Post क़ो पढ़ने के बाद Paytm से Recharge करना जल्दी ही सिख जाएँगे।  

यह भी पढ़ें –

Paytm App Download कैसे करे।

सबसे पहले दोस्तों हम आपको बताएँगे कि Paytm से Recharge क़रने के लिए आपके पास किन-किन चीज़ों का होना ज़रूरी है तभी आप अपना Mobile रिचार्ज कर सकते है लेकिन Paytm से रिचार्ज करने से पहले हमें Paytm Download करना होगा तो नीचे दिए गए लिंक पर जा कर डाउनलोड कर सकते है।    

PAYTM DOWNLOAD LINK HERE

Paytm से mobile Recharge करने के लिए क्या ज़रूरी है।

  1. Paytm account
  2. ATM card
  3. Bank account
  4. Mobile sim ( जो आपके Bank Account से link होनी चाहिए।

Paytm से mobile Recharge करने के लिए आपके पास इन चीज़ों का होना बहुत ज़रूरी है नही तो आप Paytm से mobile Recharge नही कर सकते है   आपको एक ओर Important बात बता दूँ आप जिस ATM का उपयोग करोगे Mobile Recharge क़रने क़े लिए उस Bank में आपका link mobile number भी होना ज़रूरी है तब ही आप Mobile recharge कर सकते है.

दोस्तों अब आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा Paytm से Recharge करने के क्या-क्या चीज होनी चाहिए तों दोस्तों अब चलिए शुरू करते है.  

Paytm से Mobile Recharge कैसे करे।

Paytm से Mobile Recharge करना बहुत ही Easy है बस आपको कुछ Step को follow करना होगा ओर आप सिर्फ़ कुछ ही मिनटो में Mobile Recharge कर लेंगे ।

  • सबसे पहले आपको Paytm App open करना होगा।
  • उसके बाद Recharge पर click करें.
  • अब Mobile Prepaid पर Tap करना है.
  • अब आपको जिनका Mobile Recharge करना है उनका Number Dial करें ओर Proceed पर Tap करें.
  • जिनका आप Mobile Recharge कर रहें हो उनका offer देखने के लिए “Browse plans” पर Tap करें  ओर अपना Recharge Amount select करें।
  • “Recharge to proceed” पर Tap करें।
  • यदि आपके पास कोई Promo code है तो आप “Apply Promo code” पर tape करें और कोई भी Promo code के “Apply” पर Tap करके promo code Add करें
  • अब “Proceed to pay” पर Tap करें।
  • आपके पास अब Pay करने के कई option आएँगे जैसे Paytm balance, Your bank name, Paytm payment bank और Debit card etc.
  • लेकिन में आपको  Bank Account से pay करने क़े बारे में बताऊँगा अब अपना bank select कर के “Pay” पर Tap करें
  • अब UPI Pin code डाले।
  • और कुछ wait करें आपका Recharge successful हो जाएगा।
  • आप चाहे तो View Detail भी देख सकते है

तो दोस्तों आप इन Easy step क़ो follow कर के जब चाहे तब किसी का भी Mobile Recharge कर सकते है, हमें उम्मीद है कि यहाँ Post आपक़ो ज़रूर पसंद आयी होगी और आप Mobile Recharge करना सीख चुके होंगे।

यह भी पढ़ें –

अगर दोस्तों आपको Mobile Recharge करने में कुछ Problem आती है तो आप Comment box में पूछ सकते है हम आपकी ज़रूर सहायता करेंगे।  

Howgadgets HomeClick Here
Share जरूर करें

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.