पेपाल खाता कैसे बनायें? How to create PayPal account? How to make a paypal account in Hindi. Paypal sign up. Apply for paypal account. Paypal Account Kaise Banate Hai. दोस्तों आज कि Post बहुत ही special है आज कि Post में हम आपको बतायेंगे कि आप विदेशों से पैसा अपने personal account में कैसे ले सकते है जो भी कुछ मिनट में जानने के लिये post को last तक पढ़े।
हम सभी जानते है कि आज Internet का ही जमाना है और Internet क़े द्वारा हम बहुत से काम घर बैठें कुछ ही मिनटो में ही कर देते है जैसे flight ticket book करना, shopping करना और Payment कि लेन देन करना। Internet के द्वारा हमारी life बहुत easy हो गयी है
वैसे तो दोस्तों Internet पर Payment क़रने के बहुत सारे Option है हम UPI, Internet banking, Paytm, PhonePe और Google pay है लेकिन इन सब में से PayPal भी है।
PayPal एक बहुत ही बेहतर online payment service है इस service क़े द्वारा आप कोई भी सामान ख़रीदते हो तो आप सीधे अपने credit card या bank से direct payment कर सकते है।



Table of Contents
PayPal क्या है | What is Paypal in Hindi
PayPal पूरे विश्व में online payment service प्रदान करती है यह एक famous American company है. इस PayPal के द्वारा एक व्यक्ति या एक व्यापारी (business man) अपने Payment को दुनिया में कही भी भेज सकता है और ले भी सकता है।
लगभग हम माने तो दुनिया में जितने भी online payment होते है वो PayPal के माध्यम से ही होते है दोस्तों अगर आपको पता हो तो पुरी दुनिया में 100 million account लोगों का paypal में है इससे पता लगा सकते है कि यह कितना popular है
PayPal की शुरुआत December 1998 में हुई थी इसे Max levchin, peter thiel, Luke Nosek और Ken Howery ने start किया था। फिर कुछ सालों बाद इसे eBay company ने ख़रीद लिया।
जबभी कोई व्यक्ति अपना online business शुरू करता था तो उसे अपना payment भेजने ओर पाने में problem होतीं थी लेकिन PayPal ने सब Problem को solve कर दिया इसके द्वारा आप national और international में पैसे असानी से भेज सकते है।
PayPal से पैसे भेजने के लिए कोई technology/license की जरुरी नही है PayPal में सिर्फ़ valid-email id और bank account की ज़रूरत होती है अपना Account बनाने के लिए।
क्या आपको पता PayPal Account भी कुछ type क़े होते है चलिये जानते है।
PayPal Account कितने प्रकार के होते है.
PayPal Account असल में तीन प्रकार के होते है चलो इनके बारे में जानते है.
1.Personal Account
आपक़ो personal account क़े नाम malum चल गया होगा कि यह केवल personal use के लिये काम आता है.
इस account में आप प्रत्येक वर्ष केवल पाँच (5) credit or debit card funded payment कर सकते है. इसके लिये आपको प्रत्येक transaction पर एक fees bhi देनी होती है
इस personal account के द्वारा आप payment भेज भी सकते है ओर ले भी सकते है वो भी सिर्फ़ PayPal account से PayPal account में ही ले सकते है. अगर कोई व्यक्ति आपको payment करता है तो user अपना credit card और debit card से payment नही कर सकता क्योंकि personal account यह Allow नही करता है इसके लिए आपको अपने PayPal account के wallet क़े पैसे को ही भेज सकते है।इसलिए इसका use ज़्यादा personal use के लिए होता है।
2. Primer Account
इस प्रकार का account उन users क़े लिये होता है जो high volume का transaction करते है जिन्हें PayPal के core और premium feature पसंद है.
यह Account only एक individual name के लिये है इसे आप business account के लिये नही use कर सकते है
इस account की ख़ासियत यह है कि आप इसमें unlimited मात्रा में credit ओर debit card से transaction कर सकते है लेकिन जो आप payment received करते है इसके लिए आपको कुछ fee देनी होती है ।
premium account कि ख़ासियत यह है कि यह अलग अलग प्रकार क़े debit card और credit card को accept करता है लेकिन personal account में ऐसा नही है।
3. Business Account
यह Account business के लिये ही तैयार किया हुआ है इस Account का उपयोग आप किसी company या company group में कर सकते है
इस account में भी premium account कि तरह सभी प्रकार के debit और credit card accept करता है लेकिन payment प्राप्त करने पर आपका charge लगेगा।
आपने देखा होगा आपको website पर personal ओर business का ही option मिलता है
PayPal Account के लिए Important Documents
- PayPal पर account बनाने के लिए आपके पास valid E-mail id होना compulsory है कियोंकि E-mail क़े द्वारा ही पैसों की लेनदेन करता है
- PayPal के पैसों को अपने bank account में डालने के लिये आपके पास Pan Card होना जरुरी है तभी आप अपने Bank account में पैसे डाल सकते है
- PayPal से पैसे भेजने के लिए आपके पास credit card या debit card होना जरुरी है तभी आप पैसे भेज सकते है
PayPal Account कैसे बनाये | Paypal Account Online Apply Kaise Kare
PayPal पर Account बनाना बहुत ही easy है इस account को आप सिर्फ़ दो ही मिनट में बना सकते है इसके लिए हम कुछ step आपक़ो बताएँगे उन्हें आपक़ो follow करना है।
- सबसे पहले आप Browser में जाये ओर PayPal website open करें.
- फिर आपको “signup for free”का option दिखाई देगा उस पर click करें.
- अब आपके सामने दो option दिखाई देंगे individual Account और business Account उनमे से कोई भी select कर लो (Note-यदि आप इस Account को personal यूज करना चाहते हो तों individual account पर click करें और अगर business के लिए यूज करना चाहते हो तो business account पर click करें)
- उसके बाद New page open होगा उसमें आपको Email Id ओर password डालना है फिर “NEXT” पर click करें।
- इस page पर आपक़ो सारी जानकारी सही सही डालनी है जैसे Name, Address, Pin code और Mobile number etc. इसमें आपक़ो pen card पर जो नाम है वही नाम लिखना है कियोकिं बाद में आपको pan card detail भी भरनी होती है payment क़े लिए। इसके बाद आपक़ो Agree and Create Account पर click करना है।
- इसके बाद आपक़ो सही सही debit card या credit card कि full detail भरनी है फिर आपको “Link Card” पर click करना है
- उसके बाद आपके सामने आपके bank कि तरफ़ से New window open होगी जिसमें OTP भरना है जैसे ही आप OTP भरते है ओर submit पर click करते है तो आपके account से दो रुपये कट जाएँगे। PayPal यह charge लेता है।
- अब आपका Account बन गया है
यदि आपक़ो Payment Received करना है तो आपको अपना Pan Card Number डालना होगा तभी आप Payment Received कर सकते है।
PayPal कि कुछ महत्वपूर्ण बातें जिसे आप जरुर पढ़े.
- अगर आप किसी व्यक्ति से पैसे लेना चाहते है तो आप अपनी E-mail id उसे दे जिस id से आपने PayPal account बनाया था कियोंकि PayPal account E-mail id पर ही काम करता है.
- अगर आपको किसी को पैसे भेजने है तो आपको भी उनकी E-mail id लेनी पड़ेगी कियोंकि E-mail id ही PayPal account है फिर आपको send पर click के पैसे भेजना है.
- PayPal account से पैसे भेजने पर यह कुछ charge लेता है लगभग 4% से 5% तक लेता है.
- आपके पास पैसे कि लेन देन के लिए pan card होना बहुत जरुरी है तभी आप लेन देन कर सकते है.
- अगर आप online shopping कर रहे हो तो आपको payment क़रने क़े लिये PayPal के option पर click करना पड़ेगा.
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको PayPal कि जानकारी अच्छी लगी होगी ओर आपको यह Post ज़रूर पसन्द आया होगा।
अगर आपक़ो PayPal account banane में या फिर पैसे Transfer क़रने में कोई भी Problem हो तो आप हमें Comment Box में पुछ सकते है हम आपकी जरुर सहायता करेंगे।
ये भी पढ़ें –
- PhonePe App क्या है और पैसे Transfer के लिए कैसे Use करें
- बिना Atm card के पैसे कैसे निकाले।
- Google pay से पैसे कैसे कमाए.
- Online Flight Ticket बुक कैसे करें.