pan card kya hai

Pan card kya hai. पैन कार्ड क्या है? पैन कार्ड कैसे बनता है? दोस्तों आज हम बताएँगे कि Pan card Online Apply कैसे करें आज के समय में सब कुछ बहुत ही आसान हो गया है हम Internet क़े माध्यम से घर बैठे बहुत से काम कर लेते है जैसे हम Aadhar card का पता बदलना, पैसे भेजना, Recharge करना और ट्रेन का टिकट बनवाना और भी बहुत से काम है.

pan card kya hai

Pan Card आज़ क़े समय में हर भारतीय नागरिक के पास होना चाहिए क्यूँकि Pan card एक Electronic system है जिसके द्वारा किसी भी व्यक्ति या कम्पनी को Tax से Related सभी जानकारी Pan number के द्वारा दर्ज की जाती है आपको बता दु कि कोई भी व्यक्ति/कम्पनी दो Tax भरने के लिए एक ही Pan card use नही कर सकता।

Pan card kya hai (What is Pan Card in Hindi)

PAN ( Permanent Account Number) Pancard सभी भारत में सभी Tax भरने वाले को दिया गया एक Identity Number है Pan Card में 10-alphanumeric number दिया जाता है जो Indian income tax department से मिलता है

Pancard indian income tax Act ,1961 के द्वारा भारत में laminate कार्ड क़े रूप में बंता है यह भारतीय आयकर विभाग द्वारा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की देखरेख में जारी किया जाता है और यह पहचान का एक महत्वपूर्ण प्रमाण भी है।

Pan card आपके ATM कार्ड क़े जैसा ही होता है इसमें आपका नाम, पिता का नाम, जनम तारीक, आपकी फ़ोटो, Sign और Permanent account number आदि छपे होते है

Eligibility of Pan Card (पैन कार्ड किस-किस को जारी किया जाता है)

Pan Card किसी भी व्यक्तियों, कंपनियों, भारतीयों या भारत में Tax का भुगतान करने वाले किसी भी व्यक्ति को जारी किया जाता है।

Pan card कितने प्रकार के होते है | Type of Pan Card in Hindi

  1. Individual
  2. Company
  3. Trusts
  4. Society
  5. Foreigners
  6. Firm/partnership (LLP)

Pan Card Apply Documents (पैन कार्ड के लिय कौन -कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए)

Pan card के लिए दो तरह के Documents की जरूरत होती है। पते का प्रमाण (POA) और पहचान का प्रमाण (POI)। निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी भी दो क़े Criteria को पूरा करना चाहिए

  1. Individual-POI/ POA- Aadhaar, Passport, Voter ID, Driving Licence
  2. Company-Certificate of Registration issued by Registrar of Companies
  3. Trust-Trust Deed copy or a Certificate of Registration Number copy issued by a Charity Commissioner.
  4. Society-Certificate of Registration Number from Registrar of Co-operative Society or Charity Commissioner
  5. Foreigners-पासपोर्ट, PIO/ OCI card issued by the Indian Government, Bank statement of the residential country, Copy of NRE bank statement in India
  6. Firm/partnership-Certificate of Registration issued by the Registrar of Firms/ Limited Liability Partnerships and Partnership Deed

Pan card बनवाने में कितने पैसे लगते है (The cost of pan card)

पैन कार्ड की लागत-110 रुपये
यदि पैन कार्ड भारत से बाहर भेजा जाना है।-1,020 रुपये (लगभग) अगर आप किसी Agent क़े द्वारा बनवाते हो तो 200 रुपये तक भी लग सकते है

Pan Card Apply कितने प्रकार से कर सकते है

Online Pan Card Kaise Apply Kare in Hindi

  1. Visit NSDL or UTIITSL Website
  2. Fill Form, Submit and Pay the processing fees
  3. Pan Card will be sent to the given Address

Offline Pan Card Apply Kaise Apply Kare in Hindi

  1. आपको Authorized pan card center से Application form प्राप्त करना है
  2. Application form भरना है और जो Documents ज़रूरत है उन्हें Attach करना है फिर fees क़े साथ जमा करना है
  3. कुछ दिन बाद pan card आपके दिए गये पते पर पहुँच जाएगा।

Pan Card में Update कैसे करें

Pan Card की Update आप बहुत ही simple तरीक़े से कर सकते है

  • आपको NSDL website पर जाना है और Update Pan selection को Select करना है
  • फिर “Correction” को Select कर के Update करना है

इसमें आपको एक Documents की Copy कि ज़रूरत होगी।

Pan Card गुम हो जाए तो क्या करें (Lost Pan Card?)

अगर आपने अपना पैन कार्ड खो दिया है, तो चिंता करने की बात नही है आप Online या Offline डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। NSDL या UTIITSL वेबसाइट पर login करें, विदेशी नागरिक के मामले में भारतीय नागरिक के लिए फॉर्म 49-A भरें या अपने Pan card की डुप्लीकेट कॉपी के लिए भुगतान Online करें। Pan card आपको 45 दिनों के भीतर भेज दिया जाएगा।

पैन कार्ड में क्या-क्या होता है?

Pan card में Identity और Age proof जैसी जानकारी होती है इसमें KYC (know your customer) क़े अनुसार पूरी जानकारी का पालन किया जाता है

Pan Card की Detail इस प्रकार है.

  • Cardholder का नाम-Individual/company
  • Cardholder क़े पिता का नाम-Applicable for individual cardholders
  • जन्म तिथि-Cardholder की जन्मतिथि किसी व्यक्ति या पंजीकरण की तारीख के मामले में कंपनी या फर्म के मामले में उल्लिखित है।
  • पैन नम्बर- यह एक 10 digit का Alphanumeric Number है और प्रत्येक Character Cardholder की अलग-अलग सूचना का प्रतिनिधित्व करता है।
  • पहले तीन Letter-पूरी तरह से Alphabetical में हैं और A से Z तक Alphabet के तीन Letter हैं।
  • चौथा Letter-यह Taxpayer की Category का प्रतिनिधित्व करता है। विभिन्न संस्थाएं और उनके Respective Characters निम्नानुसार हैं

A-Association of persons
B-Body of individuals
C-Company
F-Firms
G-Government
H-Hindu Undivided Family
L-Local Authority
J-Artificial judicial person
P-Individual
T-Association of persons for a trust

  • पाँचवा Letter-पाँचवाँ Letter व्यक्ति के Surname का पहला अक्षर है
  • Remaining Letter-बचे हुए character random हैं। पहले 4 Character Numbers हैं जबकि अंतिम एक Alphabet है।
  • व्यक्ति क़े हस्ताक्षर – Pancard financial Transactions के लिए आवश्यक व्यक्ति के हस्ताक्षर के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता ह
  • व्यक्ति की फोटो – Pan Card व्यक्ति के Photo identity proof के रूप में कार्य करता है। कंपनियों और फर्मों के मामले में कार्ड पर कोई photo मौजूद नहीं होती है।

FAQ

Pan Card की Validity कितने दिन की होती है

Pan Card की Validity lifetime क़े लिए होती है

यह भी पढ़ें-

Share जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.