Pan card आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है Pan card प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास होना चाहिए जिस प्रकार Aadhar card जरुरी हो गया है उसी प्रकार से Pan card भी बहुत ज़रुरी है हम आपको बताएँगे की कैसे आप Pan card Correction आसानी से कर सकते है वो भी घर बैठे अपने Mobile या Laptop से कर सकते है
अगर आपको Bank में खाता खुलवाना हो या फिर income tax की Return file भरनी हो तब आपके पास Pan card क़ा होना बहुत जरुरी है क्यूँकि Income Tax कि Return file आप बिना Pan card के नही भर सकते।
आप सब को Return file भरना बहुत जरुरी है क्योंकि अगर आपको कभी feature में Home loan लेन हो तो Return file क़े द्वारा आसानी से loan मिल जाता है लेकिन आपकी Return file कम से कम 3-years पुरानी भरी हुई होनी चाहिए तब आपको Home loan लेने में कोई परेशानी नही होगी।



लेकिन दोस्तों सबसे ध्यान देने वाली बात है कि अगर आपके Pan Card में कोई भी गलती हो तो आपका कोई भी काम Successful नही होगा। इसलिए अपने Pan card में अगर कोई भी Changing हो उसे जल्दी ठीक करा लें. Pan card में कुछ Changing होना आम बात है जैसे आपका नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि आदि कभी कभी ग़लत प्रिंट भी हो जाता है.
हम आपको बताएँगे की कैसे आप Pan card Correction आसानी से कर सकते है वो भी घर बैठे अपने Mobile या Laptop से कर सकते है
Table of Contents
Pan card में Correction कैसे करें | पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे
आज के समय में Internet से हम बहुत सारे काम चुटकियों में कर सकते है तो में आपको बताता हूँ Pan Card का update कैसे करेंगे आपको कुछ step follow करने पड़ेंगे.
- सबसे पहले आपको NSDl की website जाना होगा या फिर आप इस link पर tap कर सकते है। https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
- अब आपके सामने Online Pan Application का page open होगा।
- इस page में आप “Application type” में आप change and correction का option चुने और Category में individual select करें
- अब “Application information” में सारे Detail भरे जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, Email id, phone number और Pan number आदि उसके बाद captcha code भर कर “Submit” पर tap करें.
- आपका Application successful registration हों जाएगा और आपको एक Token Number प्राप्त हो जाएगा। अब आपको “Continues with PAN Application Form”पर tap करें
- फिर से नया Page open होगा उसमें “Guidelines” में Complete detail भर कर Next पर Tap करें. (अगर आपको Physically Pan Card चाहिए तो आपको Payment करना पड़ेगा)
- नये page में आपको “Personal Details” में सारी Detail भरें फिर Again “Next” पर tap करें.
- उसके बाद आपके सामने “Address of communication” का page open होगा। उसमें आपको address,Email id और phone number भरना है इसके बाद आप Next पर tap करें.
- अब आपको एक Declaration भरना है इसमें यह बताना है फ़ोर्म में भारी सभी जानकारी सही भरी है यह फोर्म आपने खुद ही भरा है फिर आपको Submit पर Tap करना है.
आपका फोर्म अब Success Submit हो जाएगा और आपके पास Update Pan Card 15 दिन में आ जाएगा.
दोस्तों आप इस तरीक़े से अपने Pan Card में Correction कर सकते है.
अगर आपको Pan Card Correction करने में कोई Problem आती है तो आप हम से पुछ सकते है हम आपकी ज़रूर सहायता करेंगे.
यह भी पढ़ें –
- Online Pan card कैसे Apply करें जनिए सबसे आसान तरीक़ा क्या है.
- पैन कार्ड क्या है | पैन कार्ड कैसे बनता है
- Paypal Account कैसे बनाये?
- बच्चों का Aadhar Card कैसे बनवाये 0 से 5 साल तक का जानें कैसे करें अप्लाई 2021
How goes it, very good web page you have presently.