पैन कार्ड कैसे बनाये? ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक कैसे करें? पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप घर बैठे कुछ ही मिनटो में अपना Online Pan Card Apply कर सकते है. आज आपके पास बहुत ही superfast internet available है जिससे कुछ भी Online काम आप बहुत आसानी से कर सकते है.
आज के समय में Mobile से आप बहुत से आप बहुत से काम कर सकते है जैसे Mobile Recharge करना , DTH, Electricity Bill, Govt online form, Online pan card और Paise Transfer आदि.
पहले के समय में Pan Card बनवाने के लिए काफ़ी परेशानी होतीं थी हम किसी ना किसी Agent क़े पास जाते थे Pan Card बनवाने के लिए लेकिन वो Agent हमसे Pan Card क़े वास्तविक शुल्क से ज़्यादा पैसे लेता था और Pan Card भी समय पर नही आता था. लेकिन अब वो दिन निकल गये अब आप घर बैठे Online Pan Card बनवा सकते है



Table of Contents
Pan Card Kaise Banaye 2021 | Apply Pan Card Online
आज हम आपको Online Pan Card बनवाना बताएँगे की कैसे Online Pan Card form भरा जाता है तो आप Step-by-Step सीख सकते है इसके बाद अपनी कभी भी Pan Card Office में चक्कर काटने की ज़रूरत नही पड़ेगी।
तो चलिए हम आपको बताते है
आपको सबसे पहले Pan Card कि official website-https://www.onlineservices.nsdl.com (Nsdl) पर जाना होगा
फिर आपको “Application type” में तीन में से एक क़ो select करें. अगर आप भारत में रहते है तो आप Form-49A select करें और अगर आप NRI है तों आप Form-49AA select करें.
अगर आप अपने लिए pancard बनाते हों तो आपको \”category\” में individual select करना है अगर आप किसी firm या company का pan card बनवाना चाहते हो तो individual select नही करना है
अब आपको \”Applicant Information\” के Option में आपका नाम, जन्म तिथि,Email id, Mobile Number और Captcha Code ड़ाल कर \”submit\” पर tap करें.
आपका Application successful registration हों जाएगा और आपको एक Token Number प्राप्त हो जाएगा। अब आपको Continues with PAN Application Form पर tap करें.
अब आपके पास Online pan Application का page open होगा।इसमें आपको अपनी personal detail भरनी है यह पर pan application documents submit करने के लिए 3 option पुछे है उसमें से किसी एक पर click करना है अगर आपके पास aadhar card है तो first वाले पर ही click करें.उसके बाद \“Next\” पर tap करें.
उसके बाद आपके पास नया page open होगा contact or other detail क़ा इसमें आपकी income source और address के बारे में पूछा जाएगा ये fill करने के बाद again \”Next\” पर tap करें
फिर AO code क़ा नया page open होगा इसमें आपको Ao code की पुरी Detail भर कर \”NEXT\” पर tap करें
अब Documents detail क़ा नया page open होगा उसमें आपक़ो documents proof बारे में बताना है फिर \“submit\” पर tap करे.
उसके बाद आपक़ो payment करना होगा payment आप debit card, credit card, UPI या internet banking से कर सकते है. Payment complete हों जाने क़े बाद आपके registration mobile number पर ओटीपी आएगा OTP फिल्ल करने के बाद आपका pan card form successfully Apply हों जाएगा.
Pancard आपको 15 दिन में आपके घर पर भेज दिया जाएगा.
Pan Card Status कैसे देखें ? | पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें।
दोस्तों आपने Pan Card तो Apply कर दिया लेकिन Pan Card कब तक आएगा यह कैसे पता करोगे हम आपको बहुत ही आसान तरीक़े से बता राहे है हमें Pan Card Track करक़े देख सकते है कि वह कब तक आएगा.
- सबसे पहले आपको https://www.tin-nsdl.com क़ो open करना है
- अब “Know status of pan/tan applications” पर tap करें
- आपके सामने New Page Open होगा उसमें आपको Application Type, Acknowledgement Number और Captcha Code भर कर Submit पर Tap करें
- अब आपके सामने Application Status Show हो जाएगा.
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरुर पसंद आयी है और इससे बहुत हेल्प मिली होगी अगर आप अपने दोस्तों कि हेल्प करना चाहते हों तों share जरुर करें.
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें –
- पैन कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन कैसे करे | Pan Card me Correction Kaise Kare in Hindi
- बिना ATM card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले-YONO SBI App
- बच्चों का Aadhar Card कैसे बनवाये 0 से 5 साल तक का जानें कैसे करें अप्लाई 2021
- पैन कार्ड क्या है | पैन कार्ड कैसे बनता है.
Sir, pan online banwane me kitne rupye ka payment last me karna parta hai.
hi,ramesh singh
brother apko last mein rs-106.90 rupye ka payment karna padega ager aap nsdl site se form fill karte ho to….