लैपटोप से व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग कैसे करें? PC/Laptop se WhatsApp Video Calling Kaise Kare. How To Video Call on Laptop WhatsApp. पीसी से व्हाट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग कैसे करें? दोस्तों आज के समय में दुनिया का नंबर 1 मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप है। इसकी शुरुआत एक Free Chating Message सर्विस के साथ हुई थी। यह समय के साथ अपडेट होता गया और अब इससे वीडियो कॉलिंग भी कर सकते है। अगर आप वीडियो कॉलिंग के बारें में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
ये भी पढ़ें – WhatsApp और Signal App में क्या अंतर है।
WhatsApp को दुनिया में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते है। अब WhatsApp को लैपटोप और पीसी में यूज़ कर सकते है। व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप वेब को सिर्फ़ पीसी और लैपटोप के लिए जारी किया था ताकी कोई भी file या Documents को सीधा पीसी या लैपटोप से भेज सकते है।
हम WhatsApp web में पहले सिर्फ़ Chatting और Media Content ही भेज सकते थे। लेकिन अब आप Video call भी कर सकते है।

आप व्हाट्सएप को लैपटोप में Download भी कर सकते है। फिर आपको बार-बार WhatsApp Web का इस्तेमाल क़रने की ज़रूरत नही है। आइए अब जानते है लैपटोप से व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग कैसे करें।
ये भी पढ़ें – Telegram से Group Video Calling कैसे करें.
Table of Contents
लैपटोप या पीसी में व्हाट्सप्प कैसे डाउनलोड करें। (How to Download WhatsApp in Laptop or PC)
- आप सबसे पहले Laptop चालू करें।
- फिर “Microsoft Store” पर जायें।

- उसके बाद इसके Search bar में WhatsApp लिखें और Enter का बटन दबाए।
- अब आपके सामने WhatsApp Desktop दिखाई देगा फिर इस पर क्लिक करें।

- उसके नया पेज खुलेगा, इसमें “Install” के बटन पर क्लिक करें।

- फिर तुरंत ही Downloading चालू हो जाएगी।

- जब डाउनलोडिंग कम्प्लीट हो जाएगी तब “Launch” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप WhatsApp खुल जाएगा।
- अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।
ये भी पढ़ें – Facebook से Video कैसे Download करें.
लैपटोप से व्हाट्सप्प वीडियो कॉल कैसे करें (How to make WhatsApp Video Call from laptop)
- अब आपने लैपटोप में WhatsApp को Download तो कर ही लिया है अब इसे log-in करें।
- इसके लिए लैपटोप में दिखाया गया QR Code को अपने Mobile के WhatsApp से स्केन करें।

- फिर आपका WhatsApp लैपटोप में खुल जाएगा।
- अब जिससे Video Call करना है उस Contact Number पर क्लिक करें।
- फिर आपको Right side ऊपर Video का icon दिखाई देगा। उस Video icon पर क्लिक करें।

- अब Video Calling शुरु हो जाएगी। आप आसानी से वीडियो कॉलिंग पर बात कर सकते है।

इस व्हाट्सएप से सबसे ज़ायद फ़ायदा उन लोगों को होने वाला है। जो सबसे ज़्यादा समय लैपटोप या कंप्यूटर पर बिताते है। इस व्हाट्सएप की सुविधा से आपको बार-बार अपना फोन चेक करने की जरुरत नही पड़ेगी।
मान लो अगर आपका फोन कही दुर रखा है और उसमें WhatsApp video call आ रही है तो आपको अपने फोन को लेने की जरुरत नही है आप WhatsApp Web के द्वारा आसानी से WhatsApp पर आए Call को Attend कर सकते है और बात कर सकते है।
ये भी पढ़ें –
- WhatsApp और Signal App में क्या अंतर है।
- Signal App क़्या है। यह सिंगल ऐप किसने बनाया है जानें पुरी जानकारी
- Battlegrounds Mobile India Game कैसे Download करें? (Pubg Mobile India)
- जिओ मीट ऐप क्या है | Jio Meet App Kya Hai in Hindi
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आई है। इसमें हमने आपको बताया है की WhatsApp से Video Call कैसे करें। अगर आपके मन में कोई सवाल हो आप हम से पुछ सकते है अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे Facebook, WhatsApp और Instagram पर जरुर शेयर करें।