जिओ मीट ऐप क्या है? जिओ मीट ऐप कैसे डाउनलोड करें? जिओ मीट से वीडियों कॉलिंग कैसे करें? दोस्तों आपको पता ही है Lockdown के दौरान सबसे ज़्यादा Video Call की गईं है जिससे Video Calling App की ज़रूरत बढ़ी है दुनिया में काफ़ी School और Couching Centers कि Classes Video Conference के ज़रिए चल रही है जिसके कारण Video Calling App वालों को बहुत फ़ायदा हुआ है.
अभी lockdown में Zoom Video Calling App को काफ़ी फ़ायदा हुआ है यह ऐप केवल IT वालों के लिए बनाया था लेकिन अब यह बढ़े स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन अब इससे टक्कर देने Jiomeet आ गया है.
Jiomeet क़ो आप iOS और Android दोनो के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. Jiomeet App क़ा इस्तेमाल Doctors से सवाल पूछने के लिए भी किया जा सकता है. आप Jiomeet से एक साथ 100 लोगों से Video Calling कर सकते है.



Table of Contents
जिओ मीट ऐप क्या है | Jio Meet App Kya Hai in Hindi
Jiomeet एक प्रकार का Video Conferencing App है। जिसे भारतीय टेलीकोम कम्पनी Reliance Jio ने तैयार किया है इसलिए इसका नाम JioMeet रखा है। यह बिल्कुल फ्री है। इस ऐप को आप किसी भी प्लेटफोर्म पर इस्तेमाल कर सकते है जैसे – Android , iOS , window और macOS पर चलने वाले Desktop और Laptop पर इस्तेमाल कर सकते है इसके साथ आप Outlook पर भी Jiomeet का Plugin इस्तेमाल कर पाएँगे.
इस ऐप में आपको बहुत से अच्छे फ़ीचर देखने को मिलेंगे जैसे – Scheduling Meeting, Screen Sharing, Group Calling और भी बहुत कुछ आदि।
इस ऐप को आप सीधा Google Chrome Browser और Mozilla Firefox Browser पर इस सेवा को Access कर सकते है.
जिओ मीट ऐप डाउनलोड कैसे करें।
इस ऐप को डाउनलोड करना बहुत आसन है अभी आप इस ऐप को सिर्फ स्मार्टफोन में ही इस्तेमाल कर सकते है। यह ऐप अभी Google Play Store और Apple App Store के लिए जारी किया है।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको इन ऐप पर जाकर Jiomeet App सर्च करना है और वहाँ से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इन ऐप को इस्तेमाल करने के लिए कोई भी चार्ज नही देना है यह बिल्कुल फ्री है।
इसे Setup करना भी आसान है आपको अपना नंबर डालना है और OTP से Verify करना है इसके बाद आपका Account बन जाएगा।
Android वाले यहाँ से डाउनलोड करें - क्लिक करें
Apple वाले यहाँ से डाउनलोड करें - क्लिक करें
Jio Meet App को इस्तेमाल कैसे करें।
- सबसे पहले आपको Jio Meet को खोलें।
- फिर “Sign In” पेज पर जायें।
- उसके बाद “Company Domain” पर क्लिक करें।
- अब अपनी Email id या Company Domain ID डालें।
- उसके बाद “Continue” पर क्लिक करें।
अब इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और Video calling के द्वारा मीटिंग रख सकते है।
Jiomeet App में कितने लोगों क़े साथ video calling कर सकते है.
Reliance ने अपने Jiomeet App की Service को “Nationwide Video Platform कहा है. जीयो मीट अपने free plans में केवल 5 users को Support करता है और इसके Business प्लान के द्वारा आप 100 लोगों से Video Calling कर सकते हो.
Jiomeet के फायदे क्या है।
- आप किसी भी Users को एक Conference link की सहायता से Invite कर सकते हो.
- Video Calling Conference क़े दौरान आप Users को live Chat भी कर सकते है
- आप Calling के दौरान Audio-Video mode पर Answer दे सकते है.
- इसमें Jiomeet में आपक़ो Calling कि हिस्ट्री देखने का ओप्शन भी मिलता है.
- सबसे बड़ी ख़ासियत की Jiomeet Low Network एरिया में भी काम करेगा.
महत्वपूर्ण लिंक –
- Ullu App क्या है, इसके मालिक कौन है | Ullu App से Web series कैसे देखें।
- Deepfake video क्या है कैसे हम किसी का भी चहेरा और आवाज़ बदल सकते है।
- Youtube से Video Download करने वाले Apps 2021
- Best App lock से अपने Apps, Photo और Video को secret करें कुछ ही मिनटो में