Jio Postpaid Plus लॉन्च इन प्लान में डेटा और कॉलिंग क़े साथ Netflix, Disney+Hotstar फ़्री
रिलायंस जियो कंपनी ने Prepaid mobile service में धाक जमाने के बाद अब Postpaid users के लिए अपने नये प्लान के साथ Jio Postpaid Plus लॉन्च किया है। इसके प्लान की क़ीमत 399 रुपये शुरू हो कर 1499 रुपये तक है। इसमें Postpaid users को पाँच प्लान मिलेंगे।
इन सभी प्लान में आपको unlimited Voice calling और sms के साथ Netflix, Amazon prime, Disney+Hotstar VIP का subscription बिल्कुल फ़्री में मिलेगा। रिलायंस ने इन प्लान में डेटा रोलओवर की धमाकेदार सुविधा दी है मतलब की अगर आपका डेटा इस महीने ख़त्म नही हुआ तो वह अगले महीने के प्लान में जुड़ जाएगा।
Jio Postpaid Plus Plans
रिलायंस जीयो ने इस Jio Postpaid Plus plans में कई सारी सुविधा दी है। इसमें अंतरराष्ट्रीय टूर क़रने वाले users को In-flight connectivity मिलेगी इसके साथ ही America और UAE में Free International Roming की सुविधा भी मिलेगी। अगर आप भारत से बाहर दुनिया में कहीं पर भी call करते है तो आपको केवल 50 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चुकाने होंगे।

Jio 399 Postpaid Plus plan Benefit
इस 399 रुपये के बेसिक प्लान में आपको 75GB Monthly Data, Unlimited calling और SMS मिलता है। इसके बावजूद आपको 200GB का डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलेगी।
Jio 599 Postpaid Plus Plan Benefit
इस 599 रुपये के प्लान में आपको 100GB Monthly Data, Unlimited calling और SMS मिलता है। इसके बावजूद आपको 200GB का डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलेगी और इस सुविधा के साथ आपक़ो एक फ़्री Family sim card भी मिलेगा। लेकिन प्रत्येक family के लिए सिम कार्ड लेने के लिए आपको 250 रुपये चुकाने होंगे।
ये भी पढ़ें – Jiomeet app kya hai रिलायंस जीयो Jiomeet से बदलेगा video calling का तारिका (2020)
Jio 799 Postpaid Plus plan Benefit
इस 799 रुपये के प्लान में आपको 150GB Monthly Data, Unlimited calling और SMS मिलता है। इसके बावजूद आपको 200GB का डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलेगी और इस सुविधा के साथ आपक़ो 2 अतिरिक्त family sim card भी मिलेंगे।
Jio 999 Postpaid Plus plan Benefit
इस 999 रुपये के प्लान में आपको 200GB Monthly Data, Unlimited calling और SMS मिलता है। इसके बावजूद आपको 500GB का डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलेगी और इस सुविधा के साथ आपक़ो 3 अतिरिक्त family sim card भी मिलेंगे।
ये भी पढ़ें – Jio Glass क्या है रिलायंस ने किया लॉन्च जाने Price और Specification
Jio 1499 Postpaid Plus Plan Benefit
इस 1499 रुपये के प्लान में आपको 300GB Monthly Data, Unlimited calling और SMS मिलता है। इसके बावजूद आपको 500GB का डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलेगी और इस सुविधा के साथ आपक़ो America और UAE में unlimited voice और Data भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें – Jio Airtel Idea BSNL सभी कम्पनियों के Email id और Tollfree Number जाने 2020 New
Jio Postpaid plus क़े फ़ायदे
इन Postpaid के ग्राहकों को सभी plans पर Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar VIP का subscription भी मिलेगा। जिसकी सहायता से IPL 2020 का फ़्री में Live match देख सकते है।
इसके आलवा आपको Jio App का भी excess मिलेगा। कंपनी ग्राहकों को 500GB Data और Wi-Fi calling की भी सुविधा देगा। ग्राहक चाहे तो इन Postpaid की सुविधा को अपनी family के लिए भी ले सकता है ये कुछ प्लान पर ही उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें – IPL 2020 आप ऐसे Free में देख सकते है सभी मैच जाने कैसे
रिलायंस कम्पनी इन Postpaid plus के साथ Free Home Delivery और Activation का भी offer कर रही है ध्यान देने वाली बात यह है की International Roming की सुविधा सिर्फ़ 1499 रुपये वाले plan मे ही है।
Leave a Reply