IPL 2020 आप ऐसे Free में देख सकते है सभी मैच जाने कैसे
IPL 2020 – कोरोनावायरस के कारण IPL Postpond हो गया था लेकिन अब इंतज़ार ख़त्म क्योंकि 19- sept-2020 से शुरू हो रहे है। दुनिया भर में IPL के शौक़ीन बहुत से लोग है। पहले तो हम IPL मैच को OTT platform ( Disney+ Hotstar ) पर free में देख लेते थे लेकिन अब काफ़ी मुश्किल हो सकता है। क्योंकि अब Disney+hotstar पर Live cricket केवल Premium Users को ही देखना पड़ेगा।
अगर आप Disney+Hotstar पर All sports subscription का प्लान लेने पर आपको 299 रुपये प्रति वर्ष का भुगतान करना पड़ेगा। यदि आप sports क़े आलवा कुछ और भी देखना चाहते हो तो आप Disney+Hotstar का VIP प्लान ले सकते है जो आपको 365 रुपये का प्रति वर्ष के लिए मिल जाएगा।
लेकिन अगर आप free में IPL online cricket match देखना चाहते हो तो हम आपको कुछ ऐसे Apps क़े बारे में बताएँगे जिनको आप Download कर क़े आसानी से free me IPL का मज़ा ले सकते है।

IPL 2020 को free में कैसे देखे।
अब में आपक़ो Best IPL free live streaming App के बारे में बताऊँगा इनको इस्तेमाल कर के आप Free में IPL match देख सकते है।
- Thop Tv App
यह App आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है क्योंकि इसमें आप Free में IPL देख सकते हो। इस App में आप कई प्रकार क़े Sports channels भी देख सकते है और इसके साथ ही News channel, Tv serial और movies भी online live देख सकते है इसके लिए आपको कोई Subscription प्लान लेने की जरुरत नही है।
लेकिन इस App को आप Playstore से Download नही कर सकते है क्योंकि यह इस पर उपलब्ध नही है। इसलिए आपको Google से इसे Download करना होगा।
ये भी पढ़ें – Flipkart Big Saving Days पर 18 सितंबर की सेल में अपने Product को करें 1 रुपये में प्री-बुक 2020 New
- Oreo Tv App
इस App में भी आप Live Tv Channels free में देख सकते है। यह ऐप Hotstar का alternation option है। इसमें आपको High Quality में live Tv Channel देखने को मिलता है। यह ऐप भी Playstore पर उपलब्ध नही है। इसे भी Google से Direct Download कर सकते है।
इस ऐप के feature आपको Jio tv और Airtel tv के कुछ – कुछ मिलते है। इस App में आप Star sports और Sony Live को भी live free में देख सकते है।
ये भी पढ़ें – Realme 7 Pro Review -जाने इस फोन के 64MP कैमरा में कितना है दम-2020 Latest
- Jio Tv App
इस ऐप को entertainment क़े लिए बहुत से लोग इस्तेमाल करते है। यह ऐप केवल Jio users क़े लिए बना हुआ है क्योंकि इसे login करने पर आपको jio number होव डालने होंगे फिर यह ऐप आपके jio number क़े साथ open होगा। इस ऐप में आप IPL Free में देख सकते है
इसके लिए आपको jio tv app पर Sports channel में जा कर Starsports को select करना होगा। जैसे ही आप select करते है तो ये आपको सीधा Hotstar App में Redirect कर देगा। जहाँ आप IPL match को Free में देख सकते है।
आपके फोन में Jio tv app और Hotstar app दोनो Install होने चाहिए।
ये भी पढ़ें – Google Verified calls इस नये फ़ीचर से होगी Truecaller की छुट्टी जाने कैसे 2020 New
- Tatasky App
अगर आपने घर में Tatasky setup box लगवा रखा है तो केवल Tv में ही Movie, Tv serial और Sport channel देखते है। लेकिन आप अपने फोन में भी Tatatsky App की सहायता से सारे channel free में देख सकते है।
इसके लिए आपको Tatasky app Download करना होगा और अपने Registered mobile number से login करना होगा। इसके बाद जो channel आप tv में देखोगे वही Channel आप अपने फोन में भी देख सकते है वो भी free में तो इस तरिके से आप IPL free में अपने फोन में देख सकते है।
Leave a Reply