आईफोन से Android में WhatsApp चैट ट्रांसफर कैसे करें? How to Transfer WhatsApp Chat from iPhone to Android in Hindi. WhatsApp Chat Transfer क़ैसे करें? दोस्तों आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल हर कोई करता है लेकिन WhatsApp के युजर्स को परेशानी तब आती है जब उन्हें अपनी चैट को किसी दूसरे फोन में ट्रांसफर करना है जैसे – iPhone से Android में या फिर Android से iPhone में। अगर आप नही जानते है कि चैट को कैसे ट्रांसफर करें तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें – व्हाट्सप्प से कोविद-19 वैक्सीन सर्टिफ़िकेट डाउनलोड कैसे करें.
वैसे दुनिया भर के लोग वहट्सप्प का इस्तेमाल करते है और शायद सभी को पता है जब आप iPhone से Android में शिफ़्ट होते है तो अपनी WhatsApp Chats को ट्रांसफर नही कर सकते है। क्योंकि iPhone में WhatsApp की सभी चैट iCloud में सेव होती है और Android में WhatsApp की सभी चैट Google drive में सेव होती है।
लेकिन हमारे पास एक ऐसा तारिका है जिससे फोलो करके iPhone से android में WhatsApp Chat ट्रांसफर कर सकते है। तो आइए जानते है –

Table of Contents
आईफोन से Android में चैट ट्रांसफर कैसे करें (How To Transfer iPhone Chat to android in Hindi)
दोस्तों क्या आपको पता है की आप अपनी सभी चैट हिस्ट्री को मेल के द्वारा Export कर सकते है और अपने किसी भी दूसरे मोबाइल में Restore कर सकते है।
आप सभी चैट को एक साथ Export नही कर सकते है। आपको एक-एक चैट को Export करना होगा। तो आप उनही चैट को Export करें जो आपके लिए जरुरी है और बाकी फालतू की चैट को छोड़ दें।
यह भी पढ़ें – WhatsApp Sticker Kaise Banaye 2021
iPhone में WhatsApp Chat को Export कैसे करें।
- सबसे WhatsApp को ओपन करें।
- फिर जिस चैट को Export करना चाहते है उससे बाईं तरफ स्वाइप करें।
- इसके बाद आपको “More” के Option पर क्लिक करना है।

- फिर इसमें आपको “Export Chat” पर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने दो ओप्शन आएँगे- Attached Media और Without Media ( मतलब अगर Text msg क़े साथ Video भी Export करना चाहते है तो “Attached Media” को सेलेक्ट करें नही तो “Without media” को सेलेक्ट करें)
- जब आप Without media पर क्लिक करते है तो आपके सामने Share menu दिखाई देगा इसमें आपक़ो Email के ओप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको वो Email Address डालना है, जिससे आप अपने Android फोन में Access करोगे।
- अब Email Address डालने के बाद Send पर क्लिक करना है।
यह भी पढ़ें – लैपटोप से WhatsApp Video Calling कैसे करें.
Export Chat से Android फोन में WhatsApp Chat का Backup कैसे करें।
- अब आप अपने Android फोन में Email को खोलें।
- फिर आपके Email में आई Export Chat File को Download करें।
- आपने जितनी भी चैट Export की है सभी को Download कर लें।
- अब अपने Android फोन में New WhatsApp Download करें (अगर पहले से WhatsApp install कर रखा है तो उसे Delete कर दें)
- उसके बाद जब आप New WhatsApp install करोगे तो आपके सामने Restore का ओप्शन आएगा। इस ओप्शन को चुनें और सेटअप कम्प्लीट होने दें।
- जब WhatsApp पुरी तरह से install हो जाएगा तो आप देखोगे की आपकी पुरी Export की हुई चैट दिखाई देगी।
तो दोस्तों आप इस आसान से तरीक़े को इस्तेमाल करके iPhone से Android में सभी चैट को ट्रांसफर कर सकते है।
यह भी पढ़ें –
- WhatsApp और Signal App में क्या अंतर है।
- Samsung Toll free number द्वारा Customer Care से बात करें या Whatsapp से Complaints करें
- टेलीग्राम की आईडी कैसे डिलीट करें
- इंस्टाग्राम पर 1 मिनट का रील्स क़ैसे बनाए
मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरुर पसन्द आई है अगर किसी और की हेल्प करना चाहता है तो इस पोस्ट को आपके सभी Social Account में Share जरुर करें।
Howgadgets Home | Click Here |