इंस्टाग्राम पर 1 मिनट का रील्स क़ैसे बनाए? Instagram पर reels कैसे बनायें? इंस्टाग्राम पर 1 मिनट का वीडियों कैसे डालें। दोस्तों इंस्टाग्राम ने आपको एक ख़ुशख़बरी दी है अब आप Instagram Reels में 1 मिनट की वीडियों अप्लोड कर सकते है पहले आप 15 से 30 सेकेंड की वीडियों ही अप्लोड कर पाते थे। अगर आप जानना चाहते है की वीडियों कैसे अप्लोड कर पाएँगे और कैसे काम करेगा तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
ये भी पढें – Instagram पर Delete किए पोस्ट को Recover क़ैसे करें।
यह उन युजर्स के लिए खुशखबरी है जो अपने दोस्तों और फोलोअर्स के साथ लम्बी रील्स शेयर करना चाहते है।
आज के समय में शोर्ट वीडियों का बनाने का बहुत चलन है लेकिन अब लोगों को कुछ नया चाहिए था इसी बात को ध्यान में रखते हुए Instagram ने 1 मिनट का Reels Video लेकर आया। अब जानते है इंस्टाग्राम के बारें में विस्तार से।



Table of Contents
Instagram Reels कब आया था।
इंस्टाग्राम काफ़ी पोपुलर Social Networking App है। जब Tiktok भारत में बैन हो गया था तब Instagram reels आया था। उस समय कई Shorts Videos के ऐप्स भी आए थे जैसे Metron, Roposo और chingari सहित कई और ऐप्स भी थे।
Instagram ने Reels Video की लम्बाई बढ़ा दी है। क्योंकि Tiktok ने भी अपनी video की लम्बाई 3 मिनट तक कर दी है लेकिन अभी Tiktok भारत में बंद है। आपको पता ही होगा भारत सरकार ने Tiktok सहित कई चीनी ऐप पर एक साथ रोक लगा दी थी।
ये भी पढें – Wetransfer से 2GB तक की File कैसे भेजें.
Instagram में 1 मिनट का Reels Video कब से बना सकते है।
इंस्टाग्राम ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट के ज़रिए यह बताया है की अब आप 30 सेकंड के वीडियों बनाने की बजाय 60 सेकंड का वीडियों बना सकते है। यह फ़ीचर इंस्टाग्राम ने 27 जुलाई 2021 से शुरु कर दिया है।
Reels. up to 60 secs. starting today. pic.twitter.com/pKWIqtoXU2
— Instagram (@instagram) July 27, 2021
इस बदलाव के कारण युजर को अपने फोलोअर्स के लिए अलग-अलग तरह के कटेंट बनाने के लिए ज़्यादा समय मिलेगा। जिससे उनके युजर्स को बहुत फ़ायदा होगा।
Instagram में 1 मिनट का Reels Video कैसे बनाए (Instagram pr 1 minute ka video kaise Dale)
Instagram Reels को बनाना बहुत ही आसान है। बस आपको हमारे द्वारा बताए गये निर्देशों का पालन करना होगा तो चलिए जानते है।
- सबसे पहले अपना इंस्टागरम को Open करें।
- उसके बाद reels के option में जाएँ।
- फिर Camera icon पर क्लिक करना है जो lift side के Top पर दिया गया है।
- उसके बाद आप चाहें तो Reels Create कर सकते है या फिर अपने फोन में सेव Video को अप्लोड भी कर सकते है।
- अगर आप Video बनाना चाहते है तो white से circle पर क्लिक करना है। लेकिन उस पहले आप Video की Timing set कर लें कि आपको कितने सेकंड का Video बनाना है।



- आपको बाईं तरफ़ कई icon की लिस्ट दिखाई देगी। उसमें एक Time का icon होगा जिसमें आप अपने अनुसार 15 Second, 30 Second और 60 Second चुन सकते है। आप अपने अनुसार कितने भी Second का Video बना सकते है।
- यह पर दाई तरफ़ कई Effect के icon दिए है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है जैसे Music, Video Time, Slow motion, Effects, Touch Up, video Timer आदि।



- आप इन Option क़ा इस्तेमाल कर Video बाना सकते है। जब अपनी Video Complete हो जाए तो आप उसमें गाना भी Add कर सकते है। इसके आपको Music के icon पर क्लिक करना है।



- जब Video बन जाए तो आप Preview पर क्लिक करके देख सकते है आपकी Video कैसी बनी है.
- अगर Video सही है तो आप Next पर क्लिक करके Share कर सकते है।



- उसके बाद आपकी Instagram Reels तैयार हो जाएगी।



ये भी पढें –
- घर बैठे Bank Account कैसे खोलें (SBI, Kotak, Punjab, DBS, Canara)
- Telegram से Group Video Calling कैसे करें.
- लैपटोप से WhatsApp Video Calling कैसे करें
- Top 8 Best High Refresh Rate Phone Under 20000
दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है कि इंस्टाग्राम पर 1 मिनट का रील्स क़ैसे बनाए। मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई है आप इसे अपने Social Account जैसे WhatsApp, Facebook और Telegram पर भी भेज सकते है।