फेसबुक प्रोफाइल में फोटो की जगह वीडियो कैसे डालें | Facebook Profile me Video kaise lagaye

फेसबुक प्रोफाइल में वीडियो कैसे लगायें? Android में Facebook Profile पर Video कैसे लगायें? iPhone में Facebook Profile पर Video कैसे लगायें? अगर आप के पास फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल है और प्रोफ़ाइल पिक्चर की जगह पर वीडियो लगाना चाहते हो तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। हम यह आपको Android और iPhone में Facebook Profile कैसे बदलें बताएँगे।

ये भी पढ़ें – Facebook से Video कैसे Download करें.

जैसे आज के समय में लोग सबसे ज़्यादा Social Site पर बिताते है। इन Social Site पर हर रोज़ नये यूजर जुड़ते है। इसके अलावा हर कोई दिन में एक बार तो अपना Social Account खोलता है।

Facebook में भी हर रोज़ यूजर जुड़ते है। जो लोग फ़ेसबुक इस्तेमाल करते है उनके अच्छी खबर है कि फ़ेसबुक ने एक नया फ़ीचर रिलीज किया है जिसकी सहायता से आप अपनी Profile photo की जगह वीडियो लगा सकते है। तो आइए जानते है नई अपडेट के बारें में।

फेसबुक प्रोफाइल में फोटो की जगह वीडियो कैसे डालें | Facebook Profile me Video kaise lagaye

फेसबुक प्रोफाइल में फोटो की जगह वीडियो कैसे डालें (Facebook Profile me Video Kaise lagaye)

फ़ेसबुक ने अपने 150 करोड़ युजर के लिए नया फ़ीचर पेश किया है। इस फ़ीचर की सहायता से आप अपनी Profile पर 7 Second का वीडियों लगा सकते है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी Social Networking Site ने प्रोफ़ाइल वीडियो की सुविधा दी है।

वर्तमान में, आप केवल iPhone या Android से प्रोफ़ाइल वीडियो ही जोड़ सकते हैं यह सुविधा अभी PC या लैपटोप के लिए नही है। ध्यान दें कि यह पर कई प्रकार की फाइल को स्वीकार किया जाता जैसे- gif, jpeg, png, psd, bmp, tiff, jp2, iff, wbmp और xbm आदि शामिल हैं।

ये फ़ीचर कमाल का होने वाला है। इसमें आप वीडियों को Edit भी कर सकते है। हम यह आपको फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल में वीडियों बदलना Android और iPhone दोनो के लिए बताएँगे तो हमारे बताए गये निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

ये भी पढ़ें – Wetransfer क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करें

Andriod में Facebook Profile पर Video कैसे लगाए।

  • सबसे पहले अपने News feed में सबसे ऊपर बाईं ओर, अपनी Profile Picture पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपने Profile Picture या Video पर क्लिक करें।
  • फिर नया वीडियो लेने के लिए “Take New Profile Video” पर क्लिक करें या अपने मोबाइल से वीडियो चुनने के लिए “Choose Profile Video” पर टैप करें।
  • अपने वीडियो एडिट को Edit करने के लिए “Edit” पर क्लिक करें।
  • फिर अपने वीडियो के लिए छोटा करने के लिए “Trim” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपने वीडियो बीच में लाने के लिए “Crop” पर क्लिक करें या अपने Video Thumbnail को चुनने के लिए “Thumbnail” क्लिक करें। इसके बाद “Save” पर Click करें।
  • अस्थायी प्रोफ़ाइल वीडियो के लिए “Make Temporary” पर Click करें. इसके बाद, चुनें कि आप अपने वीडियो को अपने प्रोफ़ाइल वीडियो के रूप में कब तक दिखाना चाहते हैं।
  • उसके बाद “Save” पर क्लिक करें।

iPhone में Facebook Profile पर Video कैसे लगाए।

  • सबसे पहले फेसबुक के ऊपर दाईं ओर अपनी Profile Picture पर क्लिक करें।
  • उसके बाद फिर “Profile Picture” पर टैप करें।
  • प्रोफ़ाइल वीडियो लेने के लिए ” Take New Profile Video”पर क्लिक करें, या फिर अपने मोबाइल से वीडियो चुनने के लिए “Choose Profile Photo or Video”पर क्लिक करें.
  • अपने वीडियो को एडिट करने के लिए “Edit” पर क्लिक करें। अपने वीडियो को छोटा करने के लिए “Trim” पर क्लिक करें, ध्वनि चालू है या नहीं यह चुनने के लिए “Volume” पर क्लिक करें या अपने वीडियो के लिए Thumbnail चुनने के लिए “Cover” पर क्लिक करें। इसके बाद “OK” पर क्लिक करें।
  • अपने वीडियो में फ्रेम जोड़ने के लिए “Frame” पर क्लिक करें।
  • अस्थायी प्रोफ़ाइल वीडियो के लिए “Make Temporary” पर Click करें. इसके बाद, चुनें कि आप अपने वीडियो को अपने प्रोफ़ाइल वीडियो के रूप में कब तक दिखाना चाहते हैं.
  • उसके बाद “Save” पर क्लिक करें।
नोट: प्रोफ़ाइल वीडियो Public होती हैं और इसे सभी लोगों देख सकते हैं। यह सुविधा सभी स्थानों पर उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़ें –

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है कि Facebook Profile में Video कैसे लगायें। मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई है आप इसे अपने Social Account जैसे WhatsApp, Facebook और Telegram पर भी भेज सकते है।

Share जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.