बिना इंटरनेट के व्हट्सएप कैसे चलायें, How to run WhatsApp Without Internet. Bina Internet ke bhi Chalega WhatsApp. आज हम आपको बताएँगे की कैसे अब आप बिना नेट के भी WhatsApp चला सकते है अगर जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, तो आइए जानते हैं।
क्या व्हाट्सएप बिना इंटरनेट के चलाया जा सकता है? अगर हां, तो समझ लें कि यह पोस्ट आपके लिए है, क्योंकि कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप चला सकते हैं।
दरअसल, आज के दौर में कोई भी व्यक्ति बिना इंटरनेट के एक दिन भी नहीं रह सकता है। स्मार्टफोन से लेकर कंप्यूटर, लैपटॉप आदि अब हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं। आजकल हर किसी की जिंदगी इंटरनेट के इर्द-गिर्द घूमती है।

इंटरनेट और स्मार्टफोन के बीच व्हाट्सएप का नंबर आता है, जिसका इस्तेमाल शायद ही कोई करता हो, जो नहीं करता। ऐसे लोग आमतौर पर सोचते हैं कि वे बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे, लेकिन यहां आपको बता दें कि आप बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक तरीका है, जिसके इस्तेमाल से आप बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप से वीडियो, फोटो और मैसेज भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
Table of Contents
बिना इंटरनेट के व्हट्सप्प कैसे चलायें (Bina Internet ke WhatsApp Kaise Chalaye)
अगर आप भी बिना इंटरनेट के व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक खास सिम कार्ड खरीदना होगा। इस खास सिम कार्ड का नाम चैटसिम (Chatsim) है। इसे आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट या चैटसिम की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।
चैटसिम की कीमत के लिए अगर आप इसे 1,800 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको एक साल की वैलिडिटी मिलेगी। यानी आप 1800 रुपये में खरीदे गए इस सिम को एक साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर आपको एक साल बाद फिर से सिम रिचार्ज करना होगा।
चैटसिम की विशेषताएं (Benefits of Chatsim)
ChatSim की खासियत की बात करें तो इसमें भ्रमित न हों कि इसके लिए एक खास फोन की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि इस सिम को आप किसी भी मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां तक कि यह सिम देश से लेकर विदेश तक हर जगह काम करती है.
इसके साथ ही आप चैटसिम के जरिए व्हाट्सऐप पर हमेशा एक्टिव रह सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके फोन में इंटरनेट हो।
यह भी पढ़ें –
- पेटम से पैसे कैसे भेजें
- e-rupi क्या है, e-rupi Digital Payment App Download कैसे करें।
- बिना Bank जाए Account कैसे खोलें
- घर बैठे Jio Sim कैसे ख़रीदें
- Blue Aadhar Card क्या है.
Home | Click Here |