बिना इंटेरनेट दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे भेजें? How to Money Transfer without Internet? बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें? Paytm, Bhim App, UPI से बिना इंटेरनेट के Paise Transfer कैसे करें? USSD Code से पैसे कैसे भेजें? दोस्तों कई बार जब आप ऑनलाइन पेमेंट करते है तो स्लो इंटरनेट के वजह से परेशानी हो जाती है और आपका पेमेंट नही हो पाता है।
यह भी पढ़ें – Wetransfer से 2GB तक की File कैसे भेजें.
लेकिन क्या आपको पता है की आप बिना इंटेरनेट के भी पैसे भेज सकते है अगर आप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।
आपको पता ही है जब से कोरोना आया है तब से ऑनलाइन पेमेंट बहुत ज़्यादा हो रहा है। जिससे लोग ने कैश पैसा देना कम कर दिया है। अब हर कोई कैशलेश ट्रांजेक्शंस ही क़र रहा है। जिससे भारत धीरे-धीरे डिजिटली हो रहा है।
कई बार ऐसा होता है की हमारे फोन में इंटरनेट ख़त्म हो जाता है और किसी को भी पेमेंट नही भेज पाते है। लेकिन Online payment करने के अलावा एक Offline Mode भी है। इसमें Internet की कोई जरुरत नही होती है। आप Offline Mode से पेमेंट कर सकते है तो आइए जानते है कैसे….

Table of Contents
USSD Code से पैसे कैसे भेजें।
जब आप बिना इंटेरनेट के पैसे भेजना चाहते है तो आपको आपको Ussd Code का इस्तेमाल करना होगा। इस कोड का इस्तेमाल करने से आपको इंटेरनेट की जरुरत नही पढ़ती है। आपको अपने फोन से भेजने के लिए *99# Ussd Code का इस्तेमाल करना होगा।
इस कोड का इस्तेमाल आप उसी नम्बर से करें जो नम्बर आपने अपने बैंक में दे रखे है। क्योंकि आपका नम्बर बैंक से लिंक होना चाहिए तभी आप पैसे भेज सकते है।
यह भी पढ़ें –
बिना इंटरनेट के पैसे कैसे भेजें (Bina Internet ke Paise Transfer Kaise Kare)
- सबसे पहले आप अपने फोन के डायलर को ओपन करें।
- अब उसमें *99# डायल करें और कोल के बटन पर टैप करें।
- इसके बाद आपके सामने कई सारे विकल्प के साथ Menu दिखाई देगा।
- इसमें आपको Send Money का विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप करने के लिए आप 1 को प्रेस करें और Send कर दें।
- अब कई विकल्प आएँगे इसमें आपको उन विकल्प को चुनना है जिससे आप पैसा भेजना चाहते है। (उदाहरण के लिए जैसे आपके पास पैसे भेजने वाले के मोबाइल नम्बर है तो आप 1 को सलेक्ट करें)
- फिर यह आपको उसके Mobile Number डालने है।
- इसके बाद जितने पैसे भेजने है उसे लिखें और “Send” पर टैप कर दें।
- फिर पेमेंट को लेकर कोई Remark लिखना है।
- इसके बाद Transaction को कम्प्लीट करने के लिए अपना UPI PIN डालें।
- अब आपका बिना इंटरनेट के ही पैसे भेज दिए जाएँगे।
यह भी पढ़ें –
- Phonepe App क्या है और पैसे Transfer के लिए कैसे Use करें
- e-rupi क्या है, e-rupi Digital Payment App Download कैसे करें।
- बिना Bank जाए Account कैसे खोलें
- घर बैठे Jio Sim कैसे ख़रीदें
- Gas cylinder Online Booking Kaise Kare
UPI को Disable कैसे करें?
आप *99# का इस्तेमाल करके भी अपने UPI को डिसेबल कर सकते है।
Howgadgets Home | Click Here |