बिना बैंक जाए खाता कैसे खोलें? घर बैठे सेविंग अकाउंट कैसे खुलवाए? ओनलिने खाता कैसे खुलता है? घर बैठे Bank Account कैसे खोलें? [SBI, Punjab, Kotak 811, RBL, DBS, Paytm Payment Bank, Canara Bank] दोस्तों आज के समय में हर कोई अपना सारा काम घर से करना चाहता है, चाहें वो Paisa Transfer करना हो या Recharge करना हो। इसके अलावा आप घर बैठे अपना बैंक खाता भी खुलवा सकते है।
ये भी पढ़ें – Missed call से Bank Balance Check कैसे करें (SBI, Kotak Mahindra, ICICI, AXIS, HDFC, PANJAB, UCO)
जब से कोरोना आया है तब से अधिकतर सभी बैंकों ने ये Online Bank Account खुलवाने की सुविधा शुरु की है। ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें पता नही है की Online बैंक खाता कैसे खोलें अगर आप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।
वैसे तो बैंक में खाता खोलने के लिए आपको उनके Bank Office जाना ही पड़ता है और कई तरिके के Documents जमा करवाने होते है तब जाकर आपका बैंक खाता खुलता है। लेकिन आपको यह पर बस बैंक का ऐप डाउनलोड करना होता है।



इसके आलवा आपके पास Pancard और Aadhar Card होना चाहिए आप इन दोनो दस्तावेज से घर बैठे बैंक में खाता खोल सकते है। तो आइए जानते है विस्तार से –
Table of Contents
घर बैठे बिना Bank जाए Account कैसे खोलें (How to Open Saving Bank Account online)
क्या आप जानते है घर बैठे भी आप अपना सेविंग खाता खुलवा सकते है। इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटेरनेट होना बहुत जरूरी है। वैसे भी अब दौर एक डिजिटल है। लोग पैसे भी अपने बैंक से online ही भेज देते है।
और इसके साथ ही आप बिना मार्केट जाए भी समान खरीद लेते है बस आपको Online समान order करने की देरी है फिर वो घर पर ही आ जाता है। आज के समय में इस डिजिटल दौर में बहुत से बैंकों ने Online Saving Account खोलने की सुविधा दी है।
यह में आपको उन सभी बैंकों की लिस्ट बताऊँगा जिनमे आप घर बैठे अपना खाता खोल सकते है। उन बैंकों की लिस्ट इस प्रकार है।
- SBI Bank
- Paytm Payment Bank
- Kotak 811 Bank
- DBS Bank
- Canara Bank
- RBL Bank
- Punjab (PNB) Bank
ये भी पढ़ें – पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें।
1. SbI Bank में Online Saving Account कैसे खोलें।
आजके समय में इंटरनेट के कारण सब कुछ इतना आसान हो गया है की हम घर बैठे बैंक से जुड़े सारे काम कर सकते है। अगर आपने अभी तक यें सोच कर खाता नही खुलवाया की बैंकों के चक्कर लगाने पड़ेंगे।
लेकिन आपको घबराने की जरुरत नही है। अब SBI में आप घर बैठे अपना खाता खुलवा सकते है। तो आइए जानते है।
- सबसे पहले आपको “YonoSbi” की App और Website पर जाना फिर उसे खोलें।
- अब “OPEN A DIGITAL ACCOUNT” पर क्लिक करें।
- उसके बाद “Apply Now” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपना Mobile Number और Email डाल कर “Submit” पर क्लिक करें।
- अब आपके Mobile Number और Email id पर OTP आएगा, उन्हें डालकर “Submit” पर क्लिक करें।
- फिर नये पेज में PAN card नम्बर डालकर और दोनो Box में टिक करके “Submit” पर क्लिक करें।
- इसके बाद Account Opening का फोर्म खुलेगा उसमें सारी जानकारी सही भरें और “Next” पर क्लिक करते जाए।
- ये स्टेप फोलो करने के बाद आपका खाता खुल जाएगा।
अब KYC Verification के लिए आपके पास बैंक से कोई भी आदमी आ जाएगा और वो आपके Thumb Scanner लेगा और Esign करवाएगा, उसके बाद आपकी KYC कम्प्लीट हो जाएगी।
2. Paytm Payment Bank में Online Saving Account कैसे खोलें
यह Paytm Payment Bank एक सेविंग बैंक है। इसमें कई बैंक जैसे SBI, HDFC, Bank of Baroda आदि की तरह ब्याज भी दिया जाता है। इसमें आपको Debit और Credit Card की भी सुविधा दी जाती है। जिससे आप किसी भी ATM से पैसे निकलवा सकते है। आइए जानते है Paytm में Online Bank Account कैसे खोलें।
- सबसे पहले आपको Paytm App को खोलना है।
- फ़िर अपने सामने “Bank Account” का Option आएगा उस पर क्लिक करें।
- अब इसके नये पेज में “Proceed” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप अपना Password set करें। आप कोई भी Digit का Password लगा सकते है।
- फिर आप से Add a Nominee का Option आएगा आप इसमें अपने परिवार में से किसी का नाम लिख सकते है। अगर Nominee का नाम Add नही करना चाहते है तो नीचे वाले पर टिक करके “Proceed” पर क्लिक करें।
- फिर अपना Aadhar Card और अपना नाम डालें उसके बाद “Request an Appointment” पर क्लिक करें।
- उसके बाद Paytm के नज़दीकी KYC Center में जाकर Finger-print करवाना है।
- इस तरह से आपका Paytm Bank खाता खुल जाएगा और आप पैसे जमा और भेज भी सकते है।
अगर आपका Paytm के KYC center में नही जाना हो पता तो Paytm की तरफ से आपके घर पर उनका KYC वाला आदमी आएगा और Finger-print लेके चले जाएगा।
3. Kotak 811 Bank में Online Saving Account कैसे खोलें.
इस समय Kotak Mahindra Bank काफी चर्चा में है। इस Kotak 811 Bank से आप मात्र 5 मिनट में अपना खाता खोल सकते है। इस बैंक में खाता खोलने के लिए आपको ज़्यादा दस्तावेज कि जरुरत नही पड़ती है और ना ही बैंक जाने की जरुरत पड़ती है।
आपको खाता तुरंत हि चालू हों जाता है। तो आइए जानते है कैसे Kotak 811 Bank में Saving Account खोल सकते है।
- सबसे पहले Kotak 811 App को Download करें और उसे Open करें।
- फिर आपके सामने नये पेज पर “Get Started Now” दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Name और Mobile Number डालना है और Continue पर क्लिक करना है।
- फिर Mobile पर आए हुए OTP को डालना है।
- उसके बाद Aadhar Number डालें और अगले पेज पर Gender और जन्म तिथि डाले।
- फिर अपना घर का पता डालें, उसके बाद Pan Card और Annual income की जानकारी भरें।
- अब अगले पेज में Marital Status, Parents Name और Email डालना है।
- इसके बाद 6-Digit का MPIN डालना है। फ़िर “Submit” पर क्लिक करना है।
- अब आपका Kotak 811 बैंक में खाता खुल गया है।
- इसके बाद आप अपनी Screen पर अपना Account Number, CNR Number और IFSC Code देख सकते है।
अब Kotak 811 बैंक से KYC के लिए आपके घर पर उनका KYC वाला आदमी आएगा वो आपका Finger-print और Sign करवाएगा फिर आपकी KYC कम्प्लीट हों जाएगी।
ये भी पढ़ें – Mobile से आधार कार्ड का Address कैसे बदले, बहुत ही आसान तरीक़े से.
4. DBS Bank में Online Saving Account कैसे खोलें।
आप इस बैंक में खाता बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से खोल सकते है। DBS Bank सिंगापुर का बैंक है। इस बैंक में खाता खुलवाने के लिए बैंक में जाने की जरुरत नही है। यह पुरी तरह से Digital है। तो आइए जानते है DBS बैंक में खाता कैसे खोलें।
- सबसे पहले DBS Bank का ऐप Download करें।
- फिर जब ऐप Open होगा तो “Start” के बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना Name और DOB डालकर “Next” पर क्लिक करें।
- अब अपना Mobile Number और Email id डालकर “Next” पर क्लिक करें।
- फिर आपके नम्बर पर एक OTP आएगा, उसे डालकर Verify करें।
- उसके बाद Username और Password अपने अनुसार Set करें।
- अब आपका अब आपका Account बन जाएगा।
- फिर Digi Bank App में Username और Password डालकर Login करें।
- इसके बाद Aadhar Card और Pan card की जानकारी भरनी है।
- फिर eKYC के लिए आपके आधार से लिंक Mobile Number पर OTP आएगा उसे डालकर Verify करें।
- उसके बाद आपको अपनी Personal जानकारी देनी है। फिर “Next” पर क्लिक करें
- अब आपका Account पुरी तरह से तैयार हो गया है।
- अब इसका इस्तेमाल कर सकते है।
आपके बैंक खाते की Full KYC के लिए बैंक की तरफ से Agent अपने घर के पते पर आएगा। ये Agent आप से खाता खोलने के 48 घंटे के अंदर सम्पर्क करेगा।
5. Canara Bank में Online Saving Account कैसे खोलें।
केनरा बैंक भारत की सबसे पुरानी बैंक है। आपको केनरा बैंक की ब्रांच हर जगह मिल जाएगी। इस बैंक में आप घर बैठे अपना खाता खुलवा सकते है। भारत में अभी तक इसकी 6075 शाखाएँ और 10,500 ATM है बल्की ये दिन बे दिन बढ़ रहे है। आइए जानते है केनरा बैंक में खाता कैसे खोलें।
- सबसे पहले आप Canara Diya App को Download करें।
- अब जब ऐप Open होगा तो आप “I think I’m seeing you for the 1st time” पर क्लिक करें।
- अब अपना Aadhar Number डालें और term and conditions पर टिक करके “Accept” पर क्लिक करें।
- फिर आपके Number पर OTP आएगा उसे डालें और तीर के निशान पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने आधार कार्ड की पुरी Detail आ जाएगी। अगर बैंक में आधार कार्ड वाला पता देना चाहते है तो Box में टीक करें और तीर वाले निशान पर क्लिक करें। (यदि पता दूसरा डालना है तो Box के टीक को हटायें और नया पता डालें।)
- फिर आपको अपना Pan Card डालकर तीर वाले निशान पर क्लिक करें।
- अब आप से कुछ जरुरी जानकारी पूछी जाएगी उसे भरें और तीर वाले निशान पर क्लिक करें। (जिसमें लाल स्टार है उसे भरना जरुरी है)
- फिर की कुछ जानकारी दिखाई देगी उसे पढ़ें और “Proceed” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप से Personal जानकारी पूछी जाएगी उन्हें ध्यान से भरें और तीर वाले निशान पर क्लिक करें।
- अब कुछ बैंक से मिलने वाली सुविधा दिखाई देगी उसे पढ़ें और “Choose your branch” पर टिक करें।
- फिर आप अपना राज्य और ब्रांच चुनें उसके बाद “Continue” पर क्लिक करें।
- अब आपको Mobile Number और Email id डालनी है फिर तीर वाले निशान पर क्लिक करें।
- फिर आपके पास एक OTP आएगा उसे डालें और “Open Account” पर क्लिक करें।
- अब आपका Canera बैंक में खाता बन गया है। आपकी Screen पर “Congratulation” का मेसेज दिखाई देगा।
अब आपके Email id पर एक किट भेज दी जाएगी जो PDF file में होगी। आप उसे Download कर सकते है। उसमें आपके बैंक खाते की पुरी जानकारी होगी।
6. RBL Bank में Online Saving Account कैसे खोलें।
RBL एक Private Bank है। इसकी बैंक की पूरे भारत में कई शाखाएँ और एटीएम है। यह बैंक अपने ग्राहकों को 5% से 6.75% का सालाना ब्याज देती है। अगर इस बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो आइए जानते है घर बैठे RBL में खाता कैसे खोलें।
- सबसे पहलें आप अपने फोन में RBL App Download करें।
- अब ऐप को Open करें उसके बाद आप “Open A Saving Account” पर क्लिक करें।
- अब अपना Mobile Number डालकर OTP पर क्लिक करें।
- आपके फोन में 6-Digit का OTP आया होगा उसे डालें और “Proceed” पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना Pan Card Number डालें और “Proceed” पर क्लिक करें।
- अब Aadhar Card Number डालें और “Submit” पर क्लिक करें।
- उसके बाद एक Form Open होगा उसमें अपनी Personal जानकारी डालें और “Next” पर क्लिक करें।
- फिर अंत में एक OTP और आएगा उसे डालकर Verify करना है।
- उसके बाद आपका RBL Digital Account खुल जाएगा।
- आपको इसमें ATM Card bhi मिलेगा।
आप इस ऊपर बतायी गई Process से घर बैठे RBL Bank में खाता खोल सकते है।
7. Punjab Bank में Online Saving Account कैसे खोलें
पंजाब बैंक भारत की दूसरी सरकारी बैंक है। इस बैंक में खाता खोलने के लिए आपकी उम्र 18 या उससे अधिक होनी चाहिए। आप इस बैंक में Zero Balance पर भी खाता खोल सकते है। आइए जानते है PNB में खाता कैसे खोलें।
- सबसे पहले आप PNB की वेबसाइट pnbindia.in पर जाएँ।
- फिर आप Online Service के Option में “Saving Account” पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको “Click here to open the Online Saving Account without E-Sign Facility (Submission of form) पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक Form खुलेगा उसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें उसके बाद “Submit” पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा उसमें TCRN No. भरना है अपने फोन में TCRN No. आया होगा उसे भरें और “Submit” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने Account Open करने का Form खुलेगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही भरें फिर अंत में “Save & Proceed” पर क्लिक करें।
- उसके बाद फिर दुबारा एक और फोर्म खुल जाएगा। इसमें आपको फिर पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है फिर वो ही अंत में “Save & Proceed” पर क्लिक करें।
- अब आपकी Screen पर Successfully Submitted का मेसेज आ जाएगा।
- इसके बाद आप चूने हुए बैंक में जाकर TCRN Number दे कर अपना खाता खुलवा सकते है।
अब आपको 7 दिन के अंदर अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर PNB बैंक में जाना है KYC Verification के लिए और साथ अपनी फोटो भी ले जाए। अगर आपका 7 दिन के अंदर जाना नही हुआ तो आपकी Application रद्द भी हो सकती है।
Zero Balance Account कैसे खोले।
हमने आपको ऊपर जो भी बैंक बताएँ है इन सभी बैंक में आप Zero Balance Account खोल सकते है। इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है। Zero Balance Account आप घर पर भी बैठे कर खोल सकते है। आपको बैंक में जानें की जरुरत नही है।
Online Bank Account खुलवाने के फायदे क्या है।
- आप अपने घर पर ही बैठ कर कुछ मिनटो में खाता खोल सकते है।
- बैंक में खाता खोलने के लिए लम्बी लाइन में खड़े रहने से बच सकते है।
- आप घर बैठे अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।
- आप किसी भी प्रकार का बिल भुगतान कर सकते है।
- आप किसी क़े भी खाते में कुछ ही मिनटो में पैसे भेज सकते है।
- आप घर बैठे एक क्लिक पर लोन ले सकते है।
- आप अपने बैंक खाते की हिस्ट्री भी देख सकते है।
ये भी पढ़ें –
- Phonepe App क्या है और पैसे Transfer के लिए कैसे Use करें
- बिना ATM card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले-
- Credit/Cibil Score कैसे चेक करें.
- UPI id kya hai और ये कैसे काम करता है.
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आई है। इसमें हमने आपको बताया है की घर बैठे बिना Bank जाए Account कैसे खोलें। अगर आपके मन में कोई सवाल हो आप हम से पुछ सकते है अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे Facebook, WhatsApp और Instagram पर जरुर शेयर करें।