Battlegrounds Mobile India Game एक बैटल रॉयल गेम है यह PUBG का इंडियन वर्जन है। इसका लोगों को बहुत दिनों से इंतज़ार था। क्योंकि जब से PUBG बैन हुआ है तब लोग इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है लेकिन अब आप बैटल गेम का मजा लें सकते है और हम बताएँगे की Battlegrounds Mobile India Game Download कैसे करें।
आपको इस गेम में बहुत ही बढ़िया फ़ीचर मिलने वाले है। वैसे Krafton ने PUBG को भारत में लाने की बहुत कोशिश की थी लेकिन नाकाम रहा। लेकिन अंत में पबजी का इंडियन वर्जन लेकर आए तब सफल हुए। आप इस गेम को आसानी से Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।
इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की बैटलग्राउंड मोबाईल इंडिया कैसे Download करें आप इसे अंत तक जरुर पढ़ें।



Table of Contents
Battlegrounds Mobile India Game किसने बनाया है और कितने MB का है।
बैटलग्राउंड मोबाईल इंडिया गेम को Krafton कम्पनी द्वारा बनाया गया है जिसने PUBG गेम को बनाया था। Karfton ने PUBG Mobile India को भारत में लाने के लिए Microsoft कम्पनी का Server Microsoft Azure का इस्तेमाल किया क्योंकि यह सर्वर भारत में ही है जिससे भारतीयों के लोगों का डाटा भारत में ही रहेगा।
जिसके कारण PUBG india Mobile को भारत में लाने में सफल रहा।
Game | Battlegrounds Mobile India |
Size | 700MB (Above) |
Developer | Krafton |
Origin | Korea |
Server | Microsoft Azur |
Official Website | Click Here |
Battlegrounds Mobile India Game कैसे Download करें।
आप गेम को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है। लेकिन अगर आप इस गेम को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना चाहते हो तो आपका फोन Android 5.1.1 से ऊपर होना चाहिए। इसके अलावा आपके फोन में कम से कम 2GB रैम तो होनी ही चाहिए। तभी आप इस गेम को डाउनलोड करके खेल सकते है। तो अब जानते है Game कैसे डाउनलोड करें।
Play Store से Battlegrounds Mobile India गेम कैसे Download करें. (PUBG)
- सबसे पहले Playstore को खोलें।
- अब Play Store के Search Bar में Battlegrounds Mobile india लिखें और सर्च करें।
- अब आपके सामने गेम आ जाएगा फिर “Install” पर क्लिक करें।
- उसके बाद यह गेम फोन में Download होना शुरू हो जाएगा।
- कुछ समय बाद जब डाउनलोड कम्प्लीट हो जाएगा तब “Open” पर क्लिक करें।
- फिर आप इस गेम का आनंद ले सकते है।
Google से Battlegrounds Mobile India Game को Download कैसे करें।
- सबसे पहले Chrome Browser को खोलें।
- अब इसके सर्च बार में ‘Battlegrounds Mobile India’ लिखे और सर्च करें।
- फिर आपके सामने “https://www.battlegroundsmobileindia.com” की वेबसाइट दिखाई देगी। इस पर क्लिक करें।
- अब इसके होम पेज में “Early Access Now” पर क्लिक करें।
- फिर नया पेज खुल जाएगा। इसमें आप “Download it on Google Play” पर क्लिक करें।
- फिर आप आसानी से इस गेम को Install करके खेल सकते हों।
Apple/iPhone/iOS में Battlegrounds Mobile India कैसे Download करें।
आप अभी इस गेम को iphone में नही खेल सकते है। यह बैटलग्राउंड मोबाईल इंडिया गेम अभी आइफ़ोन यूजर के लिए उपलब्ध नही है। अभी Krafton इस गेम को iOS के लिए लाने की तैयारी कर रहा है। आप इनकी Official site और Social Site से Update रह सकते है जिससे रिलीज होते ही आपको पता चल जाएगा।
FAQ
Battlegroundsmobileindia.com
Karfton Game Union
Google Play Store से Download कर सकते है।
इसमें आपको सीजन 19 देखने को मिलेगा।
इस गेम का साइज 700MB स लेकर 760MB के बीच में होगा।
यह भी पढ़ें –
- Free Movie Download and free PC game Download 2021
- हाई रेफ़्रेश रेट वाले फोन की लिस्ट | Top 8 Best High Refresh Rate Phone Under 20000
- गेम से पैसे कमाने के 10 तरीके | गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए
- Battlegrounds Mobile India Game की फिर से आई नई लॉन्च डेट, अब 18 जून को होगा रिलीज