दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की Amazon Pay Account क़ैसे बनाए. आपको पता ही होगा की आज के समय में Technology बहुत तेज़ी से बढ़ रही है अगर हम इस Technology क़े साथ नही चले तो हम बहुत पीछे रह जायेंगे.
आज के समय में कोई भी व्यक्ति Free नही है हर कोई Busy रहता है इस Busy life में हर कोई अपना काम घर बैठे करना चाहते है लेकिन आज के समय घर बैठे काम करना Possible है
Google pay और Phonepe की तरह Amazon pay भी एक ऐप है जिसकी सहायता से आप Mobile Recharge, Paise Transfer और Ticket Book करना आदि काम कर सकते है हम Amazon pay क़े बारे में बात करेंगे.



Table of Contents
Amazon pay Account Kaise Jode | अमेज़ॉन अकाउंट कैसे बनायें.
Amazon pay में Bank Account Add करना बहुत ही आसान है आप कुछ Steps क़ो follow कर क़े अपना Account कुछ ही मिनटो में जोड़ सकते है
- सबसे पहले Amazon की Website पर जाये और login करें.
- Amazon pay के option पर tap करें.
- अब नया tab open होगा उसमें आपको Your Bank Accounts पर tap करना है
- उसके बाद आपको Add a New Bank Account पर tap करना है
- अब आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास IFSC code है या नही अगर है तो yes पर click करें और नही है तो no पर click करें
- हम yes पर tap करते है IFSC code डालने क़े बाद confirm IFSC पर tap करें
- अब आपसे आपका नाम , Account number और Account type पूछा जाएगा
- सारी Detail भरने के बाद Save & Add Bank पर tap करें.
- अब आपका Account amazon pay में जुड़ जाएगा।
Amazon Pay Wallet से पैसे Bank में कैसे Transfer करें
आप अपने Amazon के wallet क़े पैसे को बड़ी आसानी से अपने Bank Account में Transfer कर सकते है हमें Bank Account में पैसे Transfer करने कि ज़रूरत तब पड़ती जब Wallet में पैसे ज़्यादा हो जाते है तो हम आपको कुछ step बताएँगे जिनको आप follow कर के बड़ी आसानी से पैसे Transfer कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको amazon.com की website open कर क़े sign-in करें फिर अपने your Account पर tap करें.
- अब जो tab open होगा उसमें आपको Payment Option के icon पर click करें.
- फिर नए Tab में Manage Bank Accounts पर tap करें. जैसे ही tap करते हो तो आपके सामने Bank Account Add करने का option मिलेगा अब आपको Account कि सारी जानकारी भरनी है
- Bank Account Add कर लेने के बाद आपको सारी setting save करनी है
- अब सारी process होने के बाद आपको 180030001584 इस नम्बर पर call करना है और आपको customer care से बात करनी है
- आपको अपनी Email Address, Phone No. और पता बताना पड़ सकता है
- जब आपका verification पुरा complete हो जाएगा तब आपको बताना है कि मुझे Amazon pay क़ा Balance मेरे Bank Account में चाहिए.
Amazon Pay customer number - 180030001584
दोस्तों और रिस्तेदारो क़ो invite कर के पैसे कमाए.
जब आप Amazon pay से पहला UPI payment करते है तो आपको कुछ cashback मिलता है वो 50 rs से लेकर 500 rs तक भी हो सकता है .
अगर आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को बता कर कुछ पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको Amazon pay कि Referral link को अपने दोस्तों और रिसतेदारो को WhatsApp या Facebook पर भेजनी है
अगर कोई भी दोस्त आपके भेजे हुए link से Amazon pay sign-in करता है और पहला payment भेजता है तो आपको 31rs मिलते है.
Amazon pay se UPI Account kaise jode
जब आप Amazon pay क़े tab पर जाओगे वहाँ आपक़ो Amazon Pay UPI दिखाई दे रहा होगा उसके नीचे Get started पर tap करना है
उसके बाद जो सिम आपके Account में Registration है उसको select करना है और Proceed पर tap करें
इसके बाद आप Amazon pay UPI क़े tab पर आ जाओगे.
अब आपको तीन Process दिखाई दे रही होगी.
1.Verifying your mobile number
2.Select your Bank Account
3.Set your UPI PIN
इसमें जो पहली procces है उसमें आपके sim से एक msg send होता है उसके लिए आपकी सिम में 1.5 rs होने चाहिये नही तो msg send नही होगा और आपकी process complete हों जाएगी लेकिन आपका Account Add नही होगा.
अब आपको Account choose करना है जो आपके Bank का नाम है. उसके बाद सारी Process Automatic हों जाएगी तब आपको Next button पर Tap करना है.
यदि आपने पहले से कोई UPI ID जैसे Phone pe या Google pay बना रखी है तों आपको UPI PIN Automatic ही process complete हो जाएगी.
अगर आपका Phone pe या Google pay पर कोई account नही बना है तो आपको UPI pin बनाना होगा उसके लिए आपके पास ATM card होना चाहिए क्यूँकि उसमें लिखे ATM number, Expire Date और Cvv Code कि ज़रूरत होती है.
जैसे ही आपका UPI pin बनता है तब आप Amazon Pay का इस्तेमाल Cashback प्राप्त कर सकते है.
Amazon se Paise Transfer Kaise Kare (पैसे कैसे भेजे)
जब आपकी ऊपर वाली पुरी Process Complete हो जाती है तों आप अब पैसे Transfer करने के लिए तैयार हो. जब आप पहला Transaction करोगे तो आप आपको Cashback मिलता है.
आप पैसे तीन तरीक़े से भेज सकते है
- Send to a contact
- (Transfer) Send to UPI ID
- Send to Bank Account
इन तीन में से कोई भी एक तरीक़ा इस्तेमाल कर क़े आप कुछ ही मिनटो में पैसे भेज सकते है.
यह भी पढ़ें –
- Amazon pay क्या है इसका इस्तेमाल का अच्छा तरीक़ा क्या है.
- Amazon pay EMI में Product कैसे लें जनिए सबसे आसान तरीक़े.
- गूगल से पैसे कैसे कमाने के 10 तरीकें | घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं जाने 5 तरीके.