Aarogya Setu App Download Kaise Kare. Aarogya Setu एक ऐप है जो आपको अपने आसपास के क्षेत्र में कोविद के सकारात्मक लोगों के बारे में सचेत करता है Aarogya setu COVID-19 की लड़ाई में भारत क़े लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं को जोड़ने क़े लिए भारत सरकार ने इससे बनाया है इस ऐप का उद्देश्य केवल आपको COVID-19 से Related सारी जानकारी देने के लिए जारी किया है.
ये भी पढ़ें – Corona Vaccine के लिए Registration कैसे करें | Corona vaccine Online Registration 2021
सरकार ने Coronavirus महामारी से प्रभावित होने के जोखिम को कम करने में लोगों की मदद करने के लिए Aarogya setu नाम का एक App लॉन्च किया है। यह Android और ios दोनों users के लिए उपलब्ध है हालाँकि आपको सही ऐप Download करना है इससे NIC ने पब्लिश किया है.
इसका link आपको मिल जाएगा आप Direct Download कर सकते हो. यह application Android 6 और इसके बाद वाले version क़े लिए बना है अभी Android 5 version पर काम चल रहा है जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.



Table of Contents
Aarogya Setu App Kya Hai
Aarogya Setu app का उद्देश्य यह है कि आप कहीं जाने अनजाने में किसी coronavirus संक्रमित इंसान के सम्पर्क में आए है या नही. यह App आपको भी checkup की सुविधा देता है जिससे आप जान सकते है कि कही आप संक्रमित तो नही है. इस App को 11 भाषाओं में launch किया गया है जिससे भारत के सभी users को आसानी हो. यह ऐप आपके हर सवाल का जवाब देगा.
Aarogya Setu app क़ो जारी करने क़े बाद अब तक 1 करोड़ से ज़्यादा बार Download किया जा चुका है. यह ऐप लोगों को coronavirus से बचने के लिए tips भी देता है
Aarogya Setu App कैसे काम करता है.
यह ऐप फ़ोन location और Bluetooth sensor की मदद से user की movement को detect करता है और users क़ो track कर क़े संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने पर notify करता हैं
Arogya Setu App Download Kaise Kare
आप Arogya Setu app क़ो scan कर के भी download कर सकते है
ये भी पढ़ें – Battlegrounds Mobile India Game कैसे Download करें? (Pubg Mobile India)
आरोग्या सेतु ऐप इंस्टॉल कैसे करें (आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग कैसे करें)
- सबसे पहले App क़ो open करें.
- App open करने क़े बाद आपको अपनी भाषा select करनी है
- इसके बाद Next page पर app क़ो बनाने के उद्देश्य के बारे में समझाया गया है साथ ही यह ऐप कैसे काम करता है इस बात की भी जानकारी दी है
- फिर register now Option पर Tap करना है.
- इसके बाद App आपक़ो bluetooth और location setting को enable करने केलिए बोलेगा और आप से movement को excess करने क़े लिए permission माँगेगा.
- फिर आपको mobile number enter करना है इसके बाद आपके number पर OTP आएगा.
- अब OTP enter करें.
- इसके बाद आपको Personal Detail भरनी होगी जिसमें नाम, उम्र,व्यवसाय भरणी होगी इसके बाद आप से पूछा जाएगा कि आपने पिछले 30 दिनो में किन देशों की यात्रा कि है
- अगर आपने किसी भी देश की यात्रा नही की है तो आप None को भर दें और अगर करा है तो उन देशों क़े नाम क़े आगे tik कर दे , तब submit पर तप करें.
Emergency service
अगर आपके पास या किसी आस पड़ोस में अगर आपको किसी व्यक्ति में coronavirus के लक्षण दिखाई दे तो आप हमें फ़ोन कर सकते है हमने state wise नम्बर नीचे बताये है अगर आप खुदा को भी अगर थोड़ा सा भी संदेह हो तो आप बेजीजक फ़ोन करें.
Helpdesk Number
Andhra Pradesh-0866-241098
Arunachal Pradesh-9436055743
Assam-6913347770
Bihar-104
Chhattisgarh-104
Goa-104
Gujarat-104
Haryana-8558893911
Himachal Pradesh-104
Jharkhand-104
Karnataka-104
Kerala-0471-2552056
Madhya Pradesh-104
Maharashtra-020-26127394
Manipur-3852411668
Meghalaya-108
Mizoram-102
Nagaland-7005539653
Odisha-9439994859
Punjab-104
Rajasthan-0141-2225624
Sikkim-104
Note:- आपको अपने Mobile में Bluetooth हमेशा on कर क़े रखना है तभी यह App active रहेगा और अपना Gps भी on कर क़े रखना तभी यह यह App आपके काम आएगा नही तो आपको कभी पता नही चल पाएगा की आप coronavirus से पीड़ित इंसान के सम्पर्क में आए हो।
ये भी पढ़ें –
- Youtube से Video Download करने वाले Apps 2021
- जिओ मीट ऐप क्या है
- Best 10 Android apps 2021 in Hindi
- Paise Transfer करने वाला 10 Apps
दोस्तों इस Post को आप जितने से जितने जायदा Share कर सकते हो उतना कर दो ताकी आप जैसे बहुत से लोग इसका लाभ ले सके और Coronavirus जैसे महामारी से बच सके.
How track covid positive
Is a list attached with or anything else
in this app covid positive goes show automatically with latest update update and show only helpline number list