दोस्तों हर आने वाले दिनों हमें तूफ़ानों की खबर सुनने को मिलती रहती है अभी यास तूफ़ान बंगाल और ओडिसा में तबाही मचाने वाला है अगर हमें तूफ़ान आने से पहले ही पता चल जायें तो कितना अच्छा है। [Yass Toofan Live App update, Cyclone live Update, Toofan App in Hindi, Toofan Today Update, Cyclone App 2021, Cyclone Real Time Tracking]
इस चक्रवाती तूफ़ान से हर कोई बचना चाहता है क्योंकि ये तूफ़ान हर जगह को तहत-नहस कर देता है जिससे काफ़ी नुक़सान होता है। इसलिए हमें पता होना चाहिए की कोई भी तूफ़ान कब आएगा जिससे हम पहले सावधान हो जाएँ।
हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको बताएँगे की आप कुछ Apps और Website से तूफ़ान की Live Update देख सकते है तो चलिए जानते है।

Table of Contents
Best Cyclone App and Website in Hindi | Toofan Batane wale Apps aur website
अगर आप यास तूफ़ान जैसे तूफ़ानों पर नज़र रखना चाहते है और इन तूफ़ानों से जुड़ी हर अपडेट देखना चाहते है तो हम आपके लिए कुछ Apps और Website लाये है जिनसे आप इन तूफ़ानों के बारें में पता कर सकते है इसके अलावा आप तूफ़ानों की गती पर भी नज़र रख सकते है। तो आइए जानते है इनके बारें में-
Umang App
यह एक सरकारी ऐप है यह ऐप हम सब के लिए बहुत उपयोगी है। इस ऐप के अंदर आपको IMD Department Service का अलग से Section मिलेगा। इस IMD के Section में जा कर आप तूफ़ान की Real Time Tracking भी देख सकते है।
यह ऐप आपको Google Play store और iOS App Store में मिल जाएगा। आप यह से इस ऐप को Download कर सकते है। इसे डाउनलोड करने के बाद इसे खोलें और इसके सर्च बार में IMD लिखकर सर्च करें।
फिर आपको IMD Section मिल जाएगा आप इसे Open करके तूफ़ानों से जुड़ी हर Update देख सकते है।
IMD Mausam Website
इस वेबसाइट में आप तूफ़ान के Real Time को Track कर सकते है जब आप इस वेबसाइट को खोलोगे तो आपको इसके Homepage में ही Cyclone का Option मिलेगा। इसमें जा कर तूफ़ान से जुड़ी हर update मिल जाएगी।
इस Website में आप ये भी देख सकते है की तूफ़ान कब और कहाँ से आएगा और यह किन-किन स्थानों को प्रभावित करेगा। इस वेबसाइट में बुलटेन अलर्ट भी दिया गया है। इस वेबसाइट को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने तैयार किया है।
RSMC Website
आप इस RSMC website में जाकर तूफ़ानों से जुड़ी हर Update चेक कर सकते है। इस साइट में आप Cyclone Yaas को भी Track कर सकते है इसमें भी आपको Real Time Tracking मिलती है। इस ऐप को भी पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने Develop किया है।
Windy.com
तूफ़ानों का Real Time चेक करने के लिए भी यह एक शानदार वेबसाइट है। इसमें आपक़ो तूफ़ानों की सही लोकेशन और गंभीरता के बारें में पता चल जाता है। इसमें आप यह भी देख सकते है कि तूफ़ान कब आएगा और इसका असर कैसे रहेगा।
इस वेबसाइट में आप बरसात, तापमान , तेज हवा और बिजली के गरजने को भी देख सकते है।
Zoom.earth (Cyclone Live Track Update)
अगर आप कोई भी तूफ़ान को live देखना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये लिंक पर जा कर देख सकते है। आप पर किस-किस बरसात हो रही है। और हवा किस दिशा में बह रही है यह भी देख सकते है।
इसमें आप दिए गये Map को live satellite और HD satellite के Option में भी देख सकते है।
Other Link –
- Best Audiobook Apps जिनकी मदद से आप किताबों को पढ़ने की बजाय सुन सकते है।
- Best 10 Android apps 2021 in Hindi ये Apps आपके फ़ोन में जरुर होने चाहिए
- Best App lock 2021 in Hindi | फोटो और वीडियो लॉक करने वाले Apps
- Top 10 Best Voice Recording Apps in Hindi जो बहुत Useful है।