दोस्तों Covid-19 से कोरोड़ो लोग संक्रमित हुए है, इसके अलावा इस कोरोना वायरस के चपेट में हर रोज़ लोग आ रहे है। इस वायरस के प्रभाव से बहुत लोग मर भी रहे है। ऐसी स्थिति में हम कोरोना वायरस से वैक्सीनेशन लगा कर और इसके बचाव से ही बच सकते है।

इस समय अगर आप कुछ Health Gadgets को अपने घर में रखना चाहिए और उनका इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे हमें इस कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने में मदद मिलेगी।

आज हम ऐसे 5 Gadgets के बारें में बताएँगे जिसे आप आसानी से ख़रीद सकते है और अपने परिवार वालों को इस बीमारी से बचा सकता है। इन गैजेट को आप घर पर रख सकते है।

5 Health Gadgets जो आपको कोरोना से बचाएँगे।

5 Health Gadgets

1. UV Light Sanitizer Bar

यह UV Light Sanitizer Bar आपको 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये के बीच में मिल जाएगा। यह प्रकार की Simple Stick होती है जिसके एक तरफ़ UV Light लगी हुई होती है। इसमें आपको चालू और बंद करने का दोनो विकल्प दिया गया है। जब आप किसी भी चीज को सैनिटाइज करना करते है तो आपको उस Point ले जा कर इसे On करना होता है फिर वह चीज सैनिटाइज हो जाती है।

इसी प्रकार का एक और Product आता है जिसका नाम DailyObjects Wield-UC-C Pocket Steriliser है। ये 99% जर्म को खत्म कर देता है। इस कीमत 2199 रुपये है।

friendshippot.com

2. UV Light Sanitizer Box

यह UV Light Sanitizer Box भी UV सैनिटाइज बार के जैसा ही है यह उसी की तरह काम करता है।
बल्कि इसमें एक अंतर है यह किसी भी Product को एक specific Spot के बजाय पूरे Product को सैनिटाइज करेगा। यह UV Light Sanitizer Bar से अच्छा है। इसकी कीमत मार्केट में 2000-4000 रुपये के लगभग है।

3. Plus Oximeter

यह Plus Oximeter घर में रखना बहुत जरुरी है इस Plus Oximeter की सहायता से आप घर पर Blood Oxigen level चेक कर सकते है क्योंकि कोरोना वायरस हो जाने पर शरीर में Oxygen की कमी आ जाती है तो आप इस गैजेट की मदद से माप सकते है। यह Plus Oximeter आपको मार्केट में 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये के अंदर मिल जाएगी।

4. Infrared Thermometer

यह Infrared Thermometer आपके घर में होना बहुत जरुरी है क्योंकि इसकी मदद से आप घर पर आए लोगों का Temperature माप सकते है। जिससे आपको पता चल जाएगा की इसके कोरोना है या नही। इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। यह आपको Online और Offline दोनो जगह मिल जाएँगे। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको 3000 रुपये से कम में मिल जाएगा।

5. Sanitizer Dispenser

यह Sanitizer Dispenser गैजेट भी बहुत उपयोगी है अगर आपको कोरोना से बचना है तो घर में जरुर लगवाना चाहिए। यदि आपके घर में लोगों का आना जाना रहता है तो यह बहुत जरुरी है क्योंकि उन लोगों को सिर्फ़ इसके नीचे अपना हाथ रखना है और ये अपना काम शुरू कर देता है जिससे हाथ sanitize हो जाता हैं। यह हाथ के वायरस को समाप्त कर देता है।

UV Light Sanitizer Bar अभी ख़रीदें
UV Light Sanitizer Box अभी ख़रीदें
Plus Oximeter अभी ख़रीदें
Infrared Thermometer अभी ख़रीदे
Sanitizer Dispenser अभी ख़रीदें

यह भी पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x