Facebook Video Kaise Download kare? फ़ेसबुक कि वीडियों कैसे डाउनलोड करें? Facebook ki video Laptop/Android/iPhone me kaise Download kare? फ़ेसबुक video online kaise Save करें? दोस्तोंआज कल हर कोई Facebook का इस्तेमाल करता है, फ़ेसबुक दोस्तों से बात करने के साथ-साथ मनोरंजन का भी जरिया बन गया है। आपको पता ही होगा फ़ेसबुक पर करोड़ों लोग Online Video देखते है।
अगर आप भी फेसबुक पर वीडियों तो देखते ही होंगे और इसमें से बहुत सी वीडियों आपको जरुर पसंद आती होगी। आप इन वीडियों को जरूर Download करना चाहते होंगे लेकिन Facebook में ऐसा कोई विकल्प नही है जिससे आप Video Download कर सकों।
हम आपको आज बताएँगे कि कैसे आप Thirdparty App और Software की सहायता से आसानी से फेसबूक वीडियों डाउनलोड कर सकते है। आप इनका इस्तेमाल Android, iOS, Windows और MacOS सभी पर कर सकते है तो चलिए अब जानते है।
Facebook से Video कैसे Download करें | Facebook Video Download कैसे करें।
अब हम आपको बताने वाले है कि Android, iPhone, Windows laptop और Mac पर कैसे Facebook Video Download करोगे। इसके लिए हम एक वेबसाइट बताएँगे जिसे आप इन सभी Device में इस्तेमाल कर सकते है। अब हमारे द्वारा बताये गई जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ें।
- सबसे पहले आपको Facebook में जिस Video को Download करना चाहते हो उसके URL का लिंक Copy कर लें।
- Facebook में Video का लिंक Copy कैसे करें – इसके लिए आपको Facebook App में जो Video पसंद है उसके नीचे share पर क्लिक करना है उसके बाद “Copy Link” के विकल्प पर Tap कर के उस लिंक को Copy कर लेना है।
- आपको सबसे पहले “fbdown.net” वेबसाइट पर जाना है। अब Facebook Video का Copy link यह Paste करना है।
- इसके बाद Download के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अगर आप Facebook Video Download करने के लिए Chrome का इस्तेमाल कर रहे है तो Video की Quality चुन सकते है और Facebook Video आसानी से Download कर सकते है।
Facebook Video को Android App से कैसे Download करें।
दोस्तों यदि आप Facebook Video को डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल नही करना चाहते तो आप Thirdparty App का भी इस्तेमाल कर सकते हो । आइए जानते है।
- सबसे पहले आपको Playstore से FastVid App को Download करना है।
- इस ऐप में आप Facebook ID से Log-in कर सकते हैं जिसे आपको Facebook Video Download करने के लिए Copy Past की जरुरत भी नही है।
- अगर आप Facebook id से log-in करना नही चाहते है तो आप Fastvid App में URL का विकल्प इस्तेमाल कर सकते है।
- जब आप इस ऐप से Video को Download करते है तो आपके सामने Video की Quality को चुने का विकल्प मिलता है। इसके बाद Video आपके फोन में Download हो जाती है।
- आपने जो Video Download की आप वह Fastvid App की Library में भी देख सकते है।
Note :- इस ऐप के दो वर्जन है Free और Paid। इस Fastvid के Free Version में Video Download क़रने के लिए आपको विज्ञापन दिखाया जाएगा लेकिन ऐसा Paid वाले version में नही है।
यह भी पढ़ें –
- Signal App क़्या है। यह सिंगल ऐप किसने बनाया है जानें पुरी जानकारी
- Instagram पर Delete किए पोस्ट को Recover क़ैसे करें।
- Umang App क्या है, ऐसे चेक करें PF Balance और पैसे निकालना जानें।
- जिओ मीट ऐप क्या है | Jio Meet App Kya Hai in Hindi