बच्चों का Aadhar Card कैसे बनायें? बच्चों का आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनेगा? बच्चों का आधार कार्ड कहां बनेगा? देश में कहीं भी अपनी पहचान साबित करने के लिए, आपको किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है, बस आपके पर्स में आधार कार्ड या अब मोबाइल में आधार कार्ड पीडीएफ के साथ हो तो आपके सभी कार्य संभव हो सकते है।
वहीं, छोटे बच्चों के माता-पिता को भी इस आधार कार्ड को बनाने की चिंता सताने लगी है। अब Aadhar Card बनाने वाली संस्था UIDAI ने कहा है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चे भी आधार कार्ड बनवा सकेंगे।
वैसे, देश के कुछ अस्पताल बच्चों के आधार कार्ड भी बनाते हैं। लेकिन आप इसे आधार कार्ड सेंटर पर भी आसानी से बनवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप भारत में नवजात बच्चों का आधार कार्ड कैसे बना सकते हैं।

बाल आधार कार्ड किसे कहते है | What is Baal Aadhar card in Hindi
आधार कार्ड सभी के लिए बहुत जरुरी हो गया है, UIDAI ने छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए सेवा लागू कर दी है। बच्चों का आधार कार्ड नीलें रंग का होता है इसी नीले रंग को आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड कहते हैं।
बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए Documents | Children Aadhar Card Documents Required in Hindi
- बच्चों क़ा जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का आधार कार्ड
- मोबाईल नंबर
नोट – 5 साल से कम बच्चों को Biometric की जरुरत नही होती है, लेकिन अगर बच्चों की उम्र 5 साल से ज़्यादा हो जाती है तो आपको Biometric Record Update करवाना पड़ता है।
बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनायें | How to online Apply Children Aadhar Card in Hindi
0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए, आपको आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा। लेकिन, नामांकन केंद्र पर समय बचाने के लिए, आप सभी आवश्यक विवरण दर्ज करके Online Appointment Book कर सकते हैं। तो आइए जानते है।
- सबसे पहले, सभी आवश्यक दस्तावेजों और सूचनाओं के साथ तैयार हो जाएं।
- अब, UIDAI की वेबसाइट-https://uidai.gov.in पर जाएं और Get Aadhar के Option में “Book an Appointment” पर क्लिक करें।

- अब आप अपनी City को चुने और “Proceed to Book appointment” पर क्लिक करें।

- फिर, “New Aadhar” का विकल्प चुनें। फिर, मोबाइल नंबर दर्ज करें और “Generate OTP” पर क्लिक करें।

- अब अपने Mobile पर आया हुआ OTP डालकर “Verify OTP” पर क्लिक करें।
- फिर व्यक्तिगत विवरण अनुभाग पर सभी आवश्यक जानकारी भरें और “Next” पर क्लिक करें।

- फिर आपको Next पर क्लिक करने के बाद अपनी नियुक्ति के लिए समय और स्लॉट चुनना होगा।
- अब, दी गई सभी जानकारी को सत्यापित करें और “Appointment Book” करने के लिए “Submit” पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें –
- PVC Aadhar card क्या है इसे कैसे बनाए मात्र 50 रुपये में ATM के जैसा !
- Mobile से Aadhar card Download कैसे करें.
- Aadhar card center ढूँढे अपने घर क़े नज़दीक सिर्फ़ 2 मिनट में-
- Pan Card Kaise Banaye Mobile Se | पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें।