Dream App क्या है इसे कैसे Download करें। तो आइए जानते है इस Dream 11 App को किसने बनाया है और इसका मालिक कौन है, [ Dream 11 App Download, Login, users, Dream 11 App se paise kaise kamaye in Hindi, IPL 2021 Match App ]

दोस्तों आप सब को क्रिकेट खेलने का तो बहुत शोक होगा और बचपन में तो आप सबने क्रिकेट खेला ही होगा। अगर आपको क्रिकेट की अच्छी ख़ासी जानकारी है तो आप इस जानकारी से अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। ये सारे काम आप घर बैठे कर सकते है। इसके लिए आपको अपने फोन में ये ऐप डाउनलोड करना होगा।

इस आर्टिकल हम आपको बताएँगे कि कैसे आप Dream 11 पर टीम बनाओगे और खेलोगे। इस ऐप में IPL क्रिकेट मैच के Top Cricket Player भाग लेते है। इन खिलाड़ी को चुन कर आपको एक टीम बनानी पड़ती है। तो आइए जानते है Dream 11 App के बारें में।

Dream 11 App क्या है कैसे लोग इससे लाखों रुपये कमा रहे है 2021

Dream 11 App क्या है (What is Dream 11 App in Hindi)

Dream 11 एक Fantasy Sports Games Application है। इस ऐप की शुरुआत 2008 से हुई थी। Dream 11 पर यूजर्स अपने favourite Games जैसे – Cricket, Hockey, kabaddi, football, Basketball आदि। ये सब Fantasy Game आपको पैसे कमाने कि अनुमति देती है।

इस ऐप के द्वारा बहुत से लोग क्रिकेट मैच खेल कर लाखों रुपये कमा रहे है। अगर सही शब्दों में बोला जाये तो यह एक Gambling App है लोग इस App में पैसा अपनी रिस्क पर लगाते है। अगर आपको क्रिकेट की अच्छी knowledge है तो आप
Best Team Player चुन कर भाग ले सकते है। यदि आपकी टीम जीत जाती है तो आपको Ranking के हिसाब से Prize के पैसे मिलते है।

यह भी पढ़ें –

Dream 11 में टीम कैसे बनाये | How to create a team Dream 11 in Hindi

Dream 11 पर टीम बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको इसे Login करना है। उसके बाद Upcoming Match पर क्लिक करना है।

  • सबसे पहले Dream 11 App को login करें।
  • उसके बाद Upcoming Match पर Click करना है।
  • आप किसी भी कैटेगरी के मैच को चुन सकते है।
  • जब आप कोई भी मैच चुनते हो तो आपको कुछ खिलाड़ी को चुना होगा जैसे – 1 Wicket keeper, 3-5 Batsmans, 1-3 All Rounders, 3-5 Bowlers आदि।
  • इन सब खिलाड़ी को चुन लेने के बाद आपको कप्तान और उपकप्तान चुनना होगा।
  • अब Contest Join की एक लिस्ट आती है इसमें आप अपने पैसे लगा कर Join कर सकते है।
  • इस तरीक़े से आप अपनी टीम बना सकते है।

Dream 11 App से पैसे कैसे कमायें ।

इस Dream। 11 App को खेल कर लोग लाखों रुपये कमा रहे है। आप इस ऐप से Account बना कर और अपनी Team बना कर पैसे कमा सकते है।
जब आप टीम बना लेते है तो आपको Contest list में भाग लेना होता है इसमें भाग लेने के लिए आपको खुद से पैसे Add करने होते है।

जब इस Contest को Join कर लेते है तो अब आपने जो टीम चुनी है अगर वो अच्छा Perform करती है और Contest जीत जाती है तो आपको Ranking क़े हिसाब से पैसे दिये जाते है। इस प्रकार से आप Dream 11 App से पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा आप किसी का Referral code से Account बनाते है तो आपको 200 rs का Free Bonus मिलेगा । और अगर कोई आपके द्वारा दिए गये Reffrel link को Apply करता है तो आपको भी Bonus में कुछ पैसे मिलते है।

आपका Reffrel लिंक आपको ऐप के “Refer & Earn” के Option में मिलेगा।

Dream 11 App पर जीते गये पैसे को अपने Bank Account में कैसे लें | Dream 11 se paise kaise nikale in Hindi

Dream 11 से पैसे निकलना बहुत आसान है। पैसे निकालने के लिए आपको KYC करवानी होती है। इसके लिए आपके पास Pancard और कोई पहचान पत्र होना चाहिए। इनके द्वारा आपकी KYC पुरी होती है। तो आइए जानते है KYC कैसे करनी है।

  1. सबसे पहले आपको Dream 11 App को खोलना है।
  2. फिर ऐप क़े बाएँ तरफ़ आपको Menu का Option दिखाई देगा अब उसमें “Verfiy” के Option पर क्लिक करना है।
  3. यह पर आपको कुछ Documents अप्लोड करने है और बैंक की जानकारी देनी है।
  4. जब KYC complete हो जाती है तो आपका बैंक खाता Active हो जाता है।
  5. फिर आप अपने जीते हुए पैसे को Direct अपने Bank Account में लें सकते है।

Dream 11 App को किसने बनाया है।

इस App को भावित सेठ और हर्ष जैन ने 2008 में बनाया है। इस ऐप का Office मुम्बई में स्थित है।

यह भी पढ़ें –

Conclusion :-

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको Dream 11 App के बारें में दी गई जानकारी जरुर पसंद आई है। आप इस ऐप के द्वारा लाखों रुपये कमा सकते है लेकिन में आपको सुझाव देना चाहूँगा की यह ऐप एक जुआ है इसमें कुछ भी हो सकता है। तो में आपसे ये अनुरोध करूँगा की इसे जुआ की तरह बिल्कुल भी ना खेलें।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपनी Social site पर जरुर share करें।

Howgadgets HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x