Corona Vaccine ke liye registration kaise kare? कोरोना वैक्सीन कैसे लगवाये ? Corona vaccine online registration in Hindi. दोस्तों कोरोना की इस महामारी में राहत की खबर आ रही है कि केंद्र सरकार 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में वैक्सीन का टीका लग रहा है।
पीएम मोदी का कहना है की सरकार इस साल पुरा ज़ोर लगा रही है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों क़ो वैक्सीन का टीका लग सकें। अभी यह देखना बाक़ी है की सरकार इस वैक्सीन के पैसे लेगी या नही।
आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप घर बैठे वैक्सीन टीके का Online Registration कर सकते है। आपको सिर्फ़ हमारे बताये गये Step को follow करना है तो चलिए जानते है।

Corona vaccine के लिए Registration कैसे करें | Online Corona vaccine Registration in Hindi 2021
आप Corona Vaccine का Registration तीन तरीक़े से कर सकते है।
- Self Registration (आप Advance में Registration कर सकते है)
- आप किसी भी vaccine center में On the Spot जा कर भी Registration करा सकते है।
- सरकार खुद आप से vaccine टीका लगाने के लिए सम्पर्क करेगी।
कोरोना वैक्सीन का Online Registration कैसे करें।
आप वैक्सीन का टीका लगाने के लिए Co-win App Download करके भी Registration कर सकते है और Arogya App से भी Registration किया जा सकता है। लेकिन यह हम आपको बताएँगे की Website से कैसे Registration कर सकते है।
- सबसे पहले आप https://www.cowin.gov.in पर जाये।
- फिर आपको “Register/Sign In yourself” के Option पर क्लिक करना है।

- अब नये पेज में आपको अपना Mobile Number डालना है और “Get OTP” पर क्लिक करना है।
- उसके बाद login हो जाएगा अब आपको Photo ID proof, Photo ID Number, Number, Gender और Year of Birth भरना है फिर “REGISTER” पर क्लिक करें।

- यदि उम्र 45 से ज़्यादा है और आप को- मॉर्बिडिटी टीका लगवाना है तो उसका Certificate Upload करना होगा।
- इसके बाद टीकाकरण केंद्र और तारीख़ चुनें।
- अब आपका Registration हो चुका है।
Note :- आप एक मोबाईल नंबर से केवल चार बार ही Appointment ले सकते है। अगर आप Senior citizen है तो फोन से भी Registration कर सकते है। इसके लिए आपको 1507 पर डायल करना होगा।
को-मॉर्बिडिटी क्या है
को-मॉर्बिडिटी का मतलब होता है कि अगर किसी को पहले से कोई गंभीर बीमारी है जैसे – अस्थमा, HIV, कैंसर और भी बहुत से बीमारी। सरकार ने ऐसी 20 बीमारी की लिस्ट जारी की है।आप इसके द्वारा 45 से कम उम्र होने के बाद भी वैक्सीन लगवा सकते है।
आपको इसके लिए अपनी बीमारी डॉक्टर को बतानी है और को-मॉर्बिडिटी Certificate बनवाना है। फिर इसे वेबसाइट में जा कर अपलोड करना है। बस को-मॉर्बिडिटी की ये ही जरुरत है।
वैक्सीन के लिए क्या Document चाहिए | Corona vaccine Online Registration Documents Requirement
- Aadhar Card
- Driving License
- PAN Card
- Passport
- Pension Passbook
- NRI Smart Card
- Voter ID
Corona Vaccine helpline Number / Toll free Number
- Helpline Number :- +91-11-23978046
- Toll free Number:- 1075
- Technical Helpline Number:- 0120-4473222
- Helpline E-mail Id :- [email protected]
Corona Vaccine Certificate क्या है।
जब आप वैक्सीन की डोज लगवाते है तो आपको एक Vaccine Certificate जारी किया जाता है। अगर आपका Online Portal पर Account बना हुआ है तो आप इसे वहाँ से Download कर सकते है।
यह Vaccine certificate आपके बहुत काम आता है जब आप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जातें हो तो इस Certificate की जरुरत पढ़ती है।
FAQ
Q. कोरोना वैक्सीन टीका कहां-कहां लगवा सकते है।
आप किसी भी Private और Sarkari हैल्थ सेंटर मेंलगवा सकते है।
Q. क्या Corona vaccine Online registration में कोई भी बदलाव कर सकते है।
हाँ, आप अपना पता बदल सकते है और टीका सेंटर भी बदल सकते है।
Q. एक मोबाईल से कितने लोग Registration करवा सकते है।
आप ज़्यादा से ज़्यादा चार लोग Vaccine टीका का Registration करवा सकते है।
Q. क्या हमें कोरोना वैक्सीन लगवाने पर Vaccine certificate मिलेगा।
हाँ, आप इस Certificate को Online भी Download कर सकते है।
यह भी पढ़ें –
- Covid 19 Test Center कैसे खोजे | Google map में Vaccine center कैसे ढूँढे।
- Best App lock 2021 in Hindi | फोटो और वीडियो लॉक करने वाले Apps
- Paytm से Online Movie Ticket बुक कैसे करें. कुछ ही मिनटो में सीखें..
- Referral Code क्या है | Referral Code meaning in Hindi