Signal App Features क्या है आइए जानते है WhatsApp और Signal App में क्या अंतर है। [ Signal App features in Hindi, WhatsApp vs Signal App, Signal Messaging App Features in Hindi, Signal App Download Kaise Kare in Hindi]
दोस्तों आपको पता ही है WhatsApp की नई पोलिसी आने क़े बाद Signal App Trend में चल रहा है। अब इस ऐप को इतने लोग Download कर रहे है इसका Server ही Down हो गया। इसकी जानकारी खुद सिगनल ने अपने Tweet में दी है लेकिन उनकी टीम काम कर रही है। Signal App को Download क़रने क़े बाद Users को Verification में परेशानी आ रही थी।
अब Signal App को WhatsApp के Alternative option में देखा जा रहा है। वैसे तो Telegram भी है लेकिन वह Secure नही है। यह सिप Apple Store के Top 10 Free App की लिस्ट में शामिल है। अब इस आप ने सब ऐप को Security क़े मामले में पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते है इस ऐप क़े features क़े बारें में।

Signal App (सिंगल ऐप) Download Kaise Kare | How to use signal App
- सबसे पहले Playstore पर जाए और search वाले option में Signal App टाइप करें।
- फिर Signal App को Download कर सकते है।
- उसके बाद अपने फोन में इस ऐप को खोलना है। जैसे आप इसे Open करते है आपके सामने ‘Terms & Privacy Policy का पेज खुलेगा उसके नीचे ” continue” पर click करें।
- इसके बाद आप “Enable Permissions” पर click करें। फिर कुछ permission माँगेगा तो Allow पर Click करें।
- अब इसके बाद आपको अपनी Country और Mobile number डाल कर “Next” पर Click करें।
- उसके बाद आपके पास OTP आएगा उसे भरें और आगे बढ़े।
- अब आपको ‘Set Up Your Profile’ का पेज खुलेगा इसमें आपको अपनी फोटो और नाम भरना है फिर “Next” पर Click करें।
- इसके बाद नये पेज में Create Your Pin का option आएगा। इसमें कोई भी 4 Digit भरना है जो आपको याद रहे सकें। फिर “Next” पर Click करें।
- अब आपका Account तैयार हो गया है। अब किसी को भी Message भेज सकते है।
Signal App Download Link Here
Signal App Features in Hindi | What is Signal App Features.
- इस App में आप अपने Data का दूसरे फोन में Backup नही ले सकते हैं क्योंकि इसमें Google Drive या अन्य किसी cloud से Data store नही कर सकते है।
- अगर आप फ़ोन बदलते हो तो आपका Data Delete हों जाएगा। क्योंकि यह security के हिसाब से है।
- इस ऐप में आप अपने ग्रूप में 150 लोगों को जोड़ सकते है और उनके साथ video calling भी कर सकते है।
- आप किसी व्यक्ति को अपनी मर्ज़ी से ग्रूप में नही जोड़ सकते है। आपको उन्हें एक Request भेजनी है। अगर वो आपके Group में जुड़ना चाहते है तों Accept कर लेंगे नही तो ignore भी कर सकते है।
- इस आप में आपके द्वारा भेजा गया Message End to End Encryption होता है। इसे कोई Third Person नही पढ़ सकता है।
- सिग्नल ऐप में आप भेजे गये मेसेज को अपने आप Delete भी कर सकते है। इसके लिए आपको Time set करना होगा कीं आप कब Delete करना चाहते है।
- इस ऐप में भी Delete for Everyone का भी फ़ीचर दिया है।
- सिंग़ल ऐप में आप Video calling और Audio calling भी कर सकते है।
WhatsApp vs Signal App | Signal App और WhatsApp में क्या अंतर है
- आपको WhatsApp में status का Feature दिया है लेकिन Signal App में आपको नही मिलेगा।
- WhatsApp ने अभी WhatsApp Payment फ़ीचर लेकर आया है जिससे आप UPI क़े द्वारा किसी को भी payment कर सकते है लेकिन यह फ़ीचर Signal App में नही है।
- WhatsApp में आप किसी भी chat पर कोई image customize कर सकते है मतलब लगा सकते है लेकिन Signal App में ऐसा कोई फ़ीचर नही है।
- WhatsApp में जब भी कोई Online होता है तो आपके फोन में Show होता है लेकिन सिग्नल ऐप में ऐसा फ़ीचर नही है।
और ये भी पढ़ें –
- Signal App PC/laptop पर कैसे चलायें। ( Window, Mac, Linux )
- Signal App क़्या है। यह सिंगल ऐप किसने बनाया है जानें पुरी जानकारी
- Signal App se location kaise bheje जानिए अपनी लाइव लोकेशन कैसे भेजें।
- Clubhouse App क्या है अब आप Android में भी चला सकते है, Audio Chat App