Ysense – दोस्तों आज आपको बताएँगे की आप घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है तो हम Ysense के बारे में बात करेंगे। हम आपको बताएँगे की Ysense क्या है और Ysense से पैसे कैसे कमाये। Ysense से पैसे कमाना बहुत आसान है इसमें आपको एक भी रुपये खर्च क़रने की आवश्यकता नही है। अगर आपको Ysense के बारे में पता नही है तो हम इस Post में आपको पुरी जानकारी देंगे।

अगर आप काफ़ी दिनों से ऐसे Platform कि तलाश कर रहे हो जिस पर आप विश्वास कर सकें तो अब आपका इंतज़ार ख़त्म हो चुका है वैसे तो Internet पर लाखों website और Apps मौजूद है जो Online पैसे कमाने का दावा करते है और आपने काफ़ी website और Apps को इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन आपको निराशा ही मिली होगी। लेकिन अब आपके साथ ऐसा नही होगा।

Ysense से पैसे कैसे कमाये | Survey se paise kaise kamaye

Ysense क्या है।

यह एक PTC website है। जहाँ पर आपको Ads देखने और Click करने के पैसे मिलते है। इसके अलावा आपको कुछ Online survey का काम दिया जाता है जो आप आसानी से 15 से 20 मिनट में कर सकते है फिर आपको survey के हिसाब से 2-3 Dollar तक मिल सकते है।

इस Website की शुरुआत 2017 में हुई थी जिसे Steve Grisky ने लॉन्च किया था। यह website अब तक भी चल रही है इसे बहुत से लोगों ने पैसे भी कमाये है और कमा रहे है। यह एक Trusted website है। अगर आपको इस साइट से लाखों रुपये कमाने है तो बहुत समय लगेगा लेकिन आप थोड़ी महेनत करकें 20 से 25 हज़ार आसानी से कमा सकते है।

यह भी पढ़ें –

Ysense से पैसे कैसे कमाये | Survey se paise kaise kamaye

दोस्तों Ysense से पैसे कमाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको Ysense पर काम क़रने के लिए समय निकालना होगा और काम करना पड़ेगा। आप जितना समय इस website को देते है उतनी ही अधिक कमाई होती है। यदि आप इस Website से पैसा कमाना चाहते है तो आपको रोज़ समय देना होगा।

Ysense से किसी-किस तरीक़े से पैसे कमा सकते है

यहाँ पर में आपको कुछ तरीक़े बताऊँगा जिनका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है।

  • Paid Survey

इस Website पर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीक़ा Survey को पुरा करना है क्योंकि survey को पुरा करने पर आपको 0.1$ से 0.20$ तक कमा सकते है। ये सब survey को पुरा करने में थोड़ा ही समय लगता है। अब सोच रहे होंगे की Ysense Survey को पुरा करने पर पैसा क्यों देंगी तो यें पैसा Ysense नही देती है ये survey का काम बड़ी-बड़ी कंपनी अपने Product का Feedback लेने के लिए survey करवाती है जो हमने पैसा देती है Ysense उनके लिए एक Platform है। यहाँ Survey करने के दो तरीक़े है।

1. Complete Survey and Earn Cash

आपको अपने अनुसार Survey पाने के लिए Survey Profile ( Free survey profile 👉Link ) बनाना बहुत ज़रुरी है। क्योंकि आपको Survey Profile के अनुसार ही Survey देखने को मिलेंगे जिन्हें आप आसनी से पुरा कर सकते है।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दु कि शुरुआत में आपको Survey कम मिलेंगे लेकिन जैसे-जैसे आप Survey complete करते जाओगे वैसे- वैसे आपकी Survey की संख्या बढ़ती जाएगी। फिर एक समय ऐसा भी आएगा आपको एक Survey का $1 से भी ज़्यादा मिलने लग जाएगा।

Ysense से पैसे कैसे कमाये | Survey se paise kaise kamaye

अगर आप ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आपको दिन में कम से कम 3-4 बार login करना है और survey complete करना है। इसमें कुछ Survey का Payment तुरंत मिल जाएगा और कुछ का Payment 30 दिन के बाद मिलेगा।

इसमें कुछ survey फैल भी हो सकते है लेकिन आपको निराश होने कि जरुरत नही है क्योंकि आपको और भी survey आगे मिलते रहेंगे।

2. Daily Survey Rooter

आप इस Daily Survey Rooter से Survey तक पहुँचने की कोई limit नही है आप दिन में कई बार कोशिश कर सकते है। आप अगर कोई भी Survey को पुरा ना के पाये लेकिन आप Daily Survey Rooter से पैसे कमाने की कोशिश कर सकते है धीरे-धीरे आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है।

Ysense से पैसे कैसे कमाये | Survey se paise kaise kamaye
  • Cash Offers

Cash Offers के द्वारा Ysense से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीक़ा है। इसे इस्तेमाल कर के आप अपनी Earning को बढ़ा सकते है। यह पर आपको कई Option मिल जाएँगे जैसे किसी Product या service का Review कर के, Apps Download कर के, Website पर sign-up कर क़े, Video देख कर और Advertisement देख कर आदि। आप इन सब तरीक़े का इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते है।

Ysense से पैसे कैसे कमाये | Survey se paise kaise kamaye
  • Tasks

यह पर आपको पहले Appen का एक Account sign-in करना होगा। तभी आप उनके दिए गये Task को complete कर पाओगे। यह आपको छोटे-छोटे Task को complete करना होता है जिनसे आपकी कमाई होती है। इसमें आपको प्रत्येक Task के complete करने पर 0.1$ से 2$ तक मिल सकते है। ये Task को complete करने के थोड़ी ही देर बाद आप अपने Account में पैसे देख सकते है।

Ysense से पैसे कैसे कमाये | Survey se paise kaise kamaye
  • Affiliate Commission

Ysense से पैसे कमाने का सबसे ज़बरदस्त तरीक़ा Affiliate commission है। आपको सिर्फ़ अपने Ysense के Account का Referral link अपने Friends या Family Members को share कर सकते है। जब वो आपके लिंक से join होते है तब आप commission के तोर पर पैसे कमाते है। यह पैसा आपको Lifetime तक मिलता रहता है जब तक आपकी Downline काम करती है।

यह पर दो तरीक़े से पैसे कमा सकते है

1. Sign-up Commission

यह पर आपके Referral Link से join पर आपको 0.1$ से 0.3$ तक का commission मिलता है। यदि आपका Referral 5$ की कमाई करता है तो आपक़ो अलग से 2$ मिलते है। आपके जितने अधिक referral होंगे उतने अधिक आपको पैसे मिलेंगे।

2. Activity Commison

आपके द्वारा Join हुए Referral लिंक से कोई भी व्यक्ति अगर survey, Task और offer को compete करके जितने भी पैसे कमाता है उसका 20% से 30% Commmison आपको मिलता है। यह commision आपको lifetime तक मिलने वाले है।

Ysense से पैसे कैसे निकाले।

आपको Ysense अपने पैसों को निकालने का 5 अलग-अलग तरीक़े का Payment option देता है । आप किसी भी तरीक़े से पैसे निकाल सकते है। Ysense आपको पैसे निकालने के लिए Payoneer, PayPal, Skrill, Reward Link India और Steam के option देता है। आप इन की सहायता से कमाये हुए पैसों को अपने Account में मँगवा सकते है। सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली सर्विस PayPal और Payoneer है लेकिन में आपको PayPal Recommend करूँगा।

Ysense से पैसे कैसे कमाये | Survey se paise kaise kamaye

Become a ySense Affiliate and Start earning Today!

Share Ysense with your friends and watch your earnings grow. Earn up to 30% recurring commissions on what your referrals make. Take advantage of our simple linking tools and eye-catching banners. The more you promote, the more you earn!

                                          JOIN FREE YSENSE Click Here

Other Link –

Conclusion –

मैंने आपक़ो Ysense से पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में Detail से बताया है आप ऊपर दिए गये इन सब तरीक़े का इस्तेमाल कर क़े पैसे कमा सकते है। साथ में मैंने आपको अपनी Earning को कैसे बढ़ाये वो भी बताया है। इसके अलावा आप अपने कमाये हुए पैसे को भी आसानी से Withdraw कर सकते है। मैं आशा करता हूँ कि यें जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी तो दोस्तों इस Article को Share करना ना भूलें।

HomeClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x