Deepfake Video – आपने देखा होगा कुछ दिनों से social media पर एक video Viral हो रहा है। ये काफ़ी funny video है इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन क़े राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक Bollywood song पर अपने lips हिलाते दिख रहे है।जब आप इस video को देखोगे तो आपको खुद पता चल जाएगा की यह Edited और fake है।

इस video के बारे में आपको बताने का कारण यह है इसमें Deepfake technology का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक को इस्तेमाल कर क़े लोग ग़लत News और information वायरल करते है।

Deepfake से किसी भी वीडियो को आसानी से fake बना सकते है इसी तरह का Reface AI App भी काफ़ी popular हो रहा है। इसमें आप अपनी फोटो के साथ किसी भी किसी भी celebrity के video में अपनी फोटो को स्वैप कर सकते है। यह एक Deepfake का उदाहरण है।

Deepfake video kya hai in Hindi

Deepfake video क्या है ( what is deepfake)

आपने कई Apps ऐसे देखे होंगे जो किसी भी फोटो के असली चेहरा को हटा कर उसमें दूसरे का चेहरा लगा देते है और वो फोटो देखने में असली लगती है। इसी तरिके से Deepfake video बनाई जाती है लेकिन इसमें एक video से चेहरा उठाकर दूसरे video में लगा दिया जाता है और वो video देखने में बिल्कुल असली ही लगती है। ये deepfake video को बनाने का सारा काम AI ( artificial intelligence) के द्वारा किया जाता है।

Deep learning एक AI का ही हिस्सा है इस Deep learning इस्तेमाल कर के ही deepfake video बनाए जाते है

Deepfake का जो शब्द है वो Deep learing और Fake से बना है। इस तकनीक में अलगोरिदम अपने आप चीज़ों को सीखकर खुद निर्णय लेता है।अगर किसी भी व्यक्ति के पास Computer और Internet की Excess है तो वह Deepfake Content तैयार कर सकता है।

Deepfake video कैसे बनती है।

कोई भी Deeplearning का system हो तो वह पहले किसी भी व्यक्ति की फोटो और वीडियों को अलग अलग एंगल से स्टडी करता है फिर उसके बाद fake video तैयार करता है। यह system किसी भी व्यक्ति के व्यवहार और बोलने के तरीक़े की नक़ल कर लेता है।

जब video बन जाती है तो उसमें GAN ( generative aderversiyal network) का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें video को कई बार इस Procces से गुजरना पड़ता है फिर Fake video धीरे धीरे असली लगने लगती है। इस video की पुरी process होने के बाद आप Fake Video को असली Video ही बोलेंगे।

Deepfake video kya hai in Hindi

Deepefake video से सबसे बड़ा ख़तरा क्या है।

इस प्रकार की video बनाने से सबसे बड़ा ख़तरा यह है कि लोग नक़ली video को असली मान लेते है जिससे लोगों में भ्रम पैदा हो जाता है। इस प्रकार कि वीडियों का चुनाव पर बड़ा असर पड़ता है।

जैसे आप मान लो अगर किसी उम्मीदवार को कोई ऐसा काम या बात करते हुए दिखाया जा सकता है जो उसने कभी ऐसा काम किया ही ना हो।ऐसी मे यह चुनाव को प्रभावित करने का सबसे बड़ा हथियार बन जाता है।

Deepfake फ़िल्मों में भी इस्तेमाल किया जाता है।

इस तकनीक का इस्तेमाल काफ़ी समय से हो रहा है। आप सब ने Hollywood की मूवी Fast and furious तो देखी होगी इस मूवी की शूटिंग के दौरान Actor Pall Walker की मौत हो जाती है। जब उनकी मौत होती है तो मूवी का केवल आधा हिस्सा ही complete होता है। फिर मूवी में Pall Walker की जगह उसके भाई को रखा जाता है।

लेकिन आपने पुरी मूवी में देखा होगा की आपको Actor pall Walker की नज़र आते है।

क्योंकि इस Deepfake के द्वारा उसके भाई के चेहरे और आवाज़ को बदल कर बिल्कुल Pall Walker की तरह ही दिखाया जाता है।

वैसे Deepfake video का चलन सबसे जायदा Hollywood की फ़िल्मों में ही होता है।

Deepfake video kya hai in Hindi

Smartphone और Social media में इसका बहुत चलन है।

आजकल के हर smartphone में सेल्फ़ी के लिए AI beautification का feature दिया हुआ होता है आख़िर यह भी एक Deepfake का ही काम करता है। हम जब भी AI mode को ओन कर के सेल्फ़ी लेते है तो हमारी फोटो काफ़ी अच्छी दिखाई देती है मतलब हम जैसे है वैसे उस फोटो में दिखते नही है इसके द्वारा हम किसी को भी आसानी से बेवक़ूफ़ बना सकते है।

Deepfake का इस्तेमाल snapchat, Instagram और Facebook के कैमरे भी किया जाता है। जिसे हम अपनी फोटो को कई तरीक़े से edit कर के post कर सकते है।

Other Link >>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x