Cryptocurrency – दुनिया में कोई भी व्यक्ति, संस्था या देश अपनी जरुरी आवश्यकता की पूर्ति क़े लिए आपस में लेन-देन करते है और इस लेन-देन को पुरा करने के लिए Currency की जरुरत होती है। इसलिए हर देश की currency अलग-अलग होती है। जैसे भारत में Rupees, अमेरिका में Dollar, दुबई में Dirham आदि। आप इन currency को देख सकते है, छू सकते है और और किसी भी देश में नियमानुसार इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन Cryptocurreny इन currency से बिल्कुल अलग होती है। यह एक Digital currency है। इन Digital currency को हम ना तो छू सकते है और ना ही देख सकते है।

Cryptocurrency kya hai in Hindi

क्योंकि cryptocurrency को Physical form में Print नही किया जा सकता इसलिए हम इसे Virtual Currency भी कहते है।

Cryptocurrency क्या है (What is cryptocurrency)

Cryptocurrency एक Digital currency है यह Currency एक Computer Algorithm पर बनी हुई है। यह एक ऐसी currency है जिसका कोई भी मालिक नही होता है। हालाँकि Dollar, Yuro या कोई भी currency की तरह इस cryptocurrency का संचालन किसी भी राज्य,संस्था या सरकार के द्वारा नही किया जाता है। इसलिए इस currency का इस्तेमाल हम कोई भी समान ख़रीदने या कोई सेवा के लिए कर सकते है।

शायद आपको पता नही होगा सबसे पहले इस currency की शुरुआत 2009 में हुई थी जिसका नाम Cutcoin था। इस Cutcoin को जापान के एक Engineer Satoshi Nakamoto ने बनाया था।शुरुआत में यह इतना प्रचलित नही था लेकिन धीरे-धीरे यह आसमान को छूने लगा। जिससे कारण यह सफल हों गया। इसी सफलता को देखते हुए अब बाज़ार में कई प्रकार की Cryptocurrency मौजूद है। ये सभी करेंसी Peer to peer Electronic system के रुप में काम करती है।

wazirx account kaise khole
I use the WazirX Bitcoin exchange and love it! Their latest unique feature, Smart Token Fund, helps crypto investors find expert traders, and let them manage their cryptocurrency portfolio. Check it out! https://wazirx.com/invite/cez5h64w

Wazirx Join Now Free >> https://wazirx.com/invite/cez5h64w

Cryptocurrency के फ़ायदे क्या है।

  • यह एक ऐसी currency है जिसमें धोखाधड़ी ना के बराबर है
  • अगर आप के पास पैसे अधिक है तो इसमें निवेश कर सकते है इसमें Return काफ़ी अच्छे है।
  • Cryptocurrency के wallet भी Availabe है जिसकी सहायता से आप Online purchasing और पैसे की लेन-देन आसानी से कर सकते है।
  • इसमें पैसे Transaction की fees बहुत ही कम है और Payment option की बजाए।
  • इन currency को कोई भी Authority control नही करती है। जिससे इसके घटने और बढ़ने का कोई ख़तरा नही है
  • यह currency के द्वारा आप कितना भी पैसा देश के बहार भेज सकते है और देश के अंदर भी मँगवा सकते है। मतलब इसमें कोई Capital control नही है।
  • Cryptocurrency का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि अगर आपके पास बहुत सारा धन है तो आप इस करेंसी क़े द्वारा उन पैसों को छिपा सकते हो।
  • यह Currency पुरी तरीक़े से सुरक्षित है। बस आपके पास Aunthecation होना चाहिए क्योंकि यह Blockchain पर Based है इसलिए कोई भी पैसा Transfer क़रने के लिए Blockchain को माइन किया जाता है।

Cryptocurrency के नुक़सान क्या है।

  • इस करेंसी का नुक़सान यह है जो सबसे बड़ा है इस करेंसी की ना तो नोट छापे जा सकते है और ना ही कोई bank account खोला जा सकता है।
  • इस करेंसी को कोई भी सरकार Control नही करती है। इसलिए कभी-कभी तो इस करेंसी में बहुत ज़्यादा उछाल आ जाता है और कभी-कभी तो बहुत ज़्यादा गिरावट आ जाती है जिससे पैसे का नुक़सान भी हो सकता है।
  • इसका उपयोग ग़लत कामों के किए भी किया जाता है जैसे हथियार ख़रीदना, ड्रग्स सप्लाई करना और कई कालाबाज़ारी कामों के लिया जता है। इसलिए यह ख़तरनाक भी हो सकता है
  • कभी – कभी इन करेंसी को किसी के द्वारा चोरी होने लव भी ख़तरा रहता है वैसे तो इसके security के पूरे इंतज़ाम है।
  • सबसे बड़ा नुक़सान यह भी अगर कोई transaction गलती से दूसरी जगह हो गया तो आप उसे वापिस नही मँगवा सकते है जिसका आपको नुक़सान होगा।
  • अगर आपकी गलती से भी Cryptocurrency के wallet की ID खो जाती है तो आप इसे दुबारा प्राप्त नही कर सकते है तब आपके पैसे सदा के लिए खो जाते है।

Create a free account | Binance
Register an account with Binance Today
Join free >> https://accounts.binance.com/en/register?ref=REBVBDMU

Other Link >>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x