दोस्तों आपका How gadgets में आपका स्वागत है. आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप आसानी से Hotel booking कर सकते है. इसमें हम आपको Hotel booking kaise kare और online hotel booking kaise kare बताएँगे. आप बढ़े आसानी से अपने mobile से hotel की Booking कर सकते हैं.

दोस्तों अगर आपको कही घुमने जाना होता है तों आपको वहाँ पर ठहरने क़े लिए Hotel की जरुरत होती है आप घर बैठे वहाँ पर आसानी से hotel book कर सकते है इस बदलते हुए Technology ने सब कुछ आसान कर दिया है इसमें आप hotel के room का interior भी देख सकते है जिससे आपको Hotel book करना बहुत आसान हो जाता है.

Hotel booking kaise kare

Hotel booking kaise kare in Hindi (होटल बुक कैसे करें)

अगर हम hotel book करते है तो हमें Internet पर बहुत सारी website मिल जाती है जैसे oyo, MakeMyTrip, GoiBibo, Trivago, Expedia, Agoda, ClearTrip, yatra.com और booking.com है. आज के समय में हमारे पास बहुत सारे option है Hotel booking क़रने के जो हम घर बैठे आसानी से कर सकते है. हम Hotel book दो तरीक़े कर सकते हैं

  1. Website
  2. App

हम Website और App क़े माध्यम से Hotel booking कर सकते है लेकिन आज में आपको Oyo room से कैसे hotel book करें इसके बारे में करेंगे क्योंकि आज समय hotel book करने के नाम पर सबसे पहले Oyo का ही नाम आता है । OYO Room आज के समय में सबसे Popular है

Hotel book करने के लिए आपको App download करना होगा।

Oyo se hotel book Kaise Kare in Hindi

OYO बहुत ही कम समय में लोकप्रिय हो गया है इसका मुख्य कारण है कि यहाँ पर आपको Cheap Rate में Hotel मिल जाता है जो आपको ओर कहीं नही मिलता है Oyo से hotel book करना बहुत ही आसान है. आजकल प्रत्येक location पर आपको oyo hotel मिल जाएगा।इसमें एक ख़ासियत यह है कि आप Hotel room की Photo और Rating देखकर आसनी से बुक कर सकते है.

  • सबसे पहले Download हुए App को signup करें इसके लिए आप अपने mobile number से Account create कर सकते हैं
  • आपको अपना mobile number डालना है जैसे ही आप number डालते है फिर आपके पास OTP आएगा। अब OTP fill करना है OTP डालते ही आपका account बन जाएगा।
    • Hotel booking kaise kare
  • अब Account बनने के बाद आप आप Oyo के homepage पर आ जाएँगे फिर उसके ऊपर Search bar में आप आपने area कि location डालिए जहाँ आपको Hotel book करना है
  • आप Nearby पर भी click कर सकते हैं जहाँ पर खड़े है उसके आस पास कि सारी hotel की list show हो जायेगी.
    • Hotel booking kaise kare
  • उसके बाद आपके सामने उस Area की सारी hotel की list दिखाई दे जाएगी।
  • इसमें आपको hotel Room की photo और price दोनो दिखाई देगी अब अपने पसन्द का hotel select करें.
  • Hotel select करने के बाद आपको check-इन और check-out पर Date select करना है

  • अब आपको जीतने Person रहना है उतने select करें
  • आप maximum 3 person select क़र सकते है अगर आपको इससे ज़्यादा लोग Add करने है तो आपको दूसरा Room select करना होगा. फिर Done पर tap कर
  • ें
  • अब आपको Last में Pay rest later / Pay now to book पर click करना है

फिर आपका hotel Booking confirm हो जाएगा । आपके पास hotel Booking क़ा SMS भी आ जाएगा । उसमें आपको सारी detail दी गयी होगी जो आपने hotel booking क़े समय fill करी थी.

Note:- आप payment online भी कर सकते है और hotel में भी कर सकते है

Unmarried Couple hotel book Kaise Kare

अब Unmmarried couple भी आसानी से hotel book कर सकते है वो भी बिना किसी परेशानी के क्योंकि OYO company ख़ास आपके लिए यह Service लाया है. OYO चाहता है कि Couple को बिना किसी परेशानी के Room available करा सके और Unmarried couple को अपने partner क़े साथ कुछ वक़्त बीता सके.

Oyo से Unmarried couple के लिए Room ढूँढना बहुत आसान है बस आपको Oyo app की website या Oyo app पर जाना है और Relationship mode को update करना है.

Oyo relationship mode kaise On kare

  • सबसे पहले oyo app open करें
  • अब Right side में 3 line पर tap करें
  • उसके बाद अपने नाम पर tap करें
  • अब Releationship mode को On करें
  • Unmarried Couple hotel book kaise kare
  • फिर niche scroll करें अब अपने दोनो कि id के हिसाब से city का नाम डाल
  • उसके बाद save पर tap करें

अब अपनी location क़े हिसाब से hotel search करते है तो आपके सामने वो ही hotel दिखाई देंगे जिनमे Couple Allow है अब आसनी से Hotel book कर सकते है.

Hotel book करने से पहले ध्यान देने वाली कुछ बातें

Hotel बुक करने से पहले हम कुछ ऐसी गलती कर बैठते है जिसका भुगतान हमें बाद में करना पड़ता है इसलिए कुछ ऐसी बातें होती है जो आपको जानना बहुत ज़रुरी है

  1. आपको पता ही है बढ़े Hotel क़े साथ साथ छोटे बहुत से Hotel खुल चुके है और कुछ Hotel तो गलियों में खुले होते है इसलिए hotel book करने से पहले location जरुर देख ले की वहाँ public transportation आसानी से मिल सकता है या नही ?
  2. जब आप Hotel booking करते है तों पहले उस hotel का Review जरुर देख ले कि Hotel कि service कैसी है य फिर कोई और घपला तो नही है.
  3. जब किसी दूसरे शहर में जाते है तों hotel booking क़े साथ साथ गाड़ी कि Parking के बारे में पुछ ले जिससे आप अपनी गाड़ी सुरक्षित रख सके।कभी कभी hotel वाले parking की facility तों रखते है लेकिन बाद में उसका charge भी लेते है.
  4. Hotel में कमरा book करने से पहले Hotel क़े charge और Tax क़े बारे में खुल कर बात कर लें जिससे आपको कोई बाद में परेशानी ना हो.

आप Direct भी Hotel की Booking कर सकते हैं यहाँ से आपको सिर्फ़ form fill करना है

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आयी होगी इसमें हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले question सारे cover किए है आगर आपको hotel book करने में कोई परेशानी हो तो आप हम से सम्पर्क कर सकते है हमारी team आपकी जरुर help करेंगी

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपनी Social Site पर share करना ना भूलें.

यह भी पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x