Zoom meeting App download kya hai. Zoom cloud meeting app download For Andriod. Zoom video conferencing app. Zoom App Download for pc. दोस्तों आपको पता ही है जब से coronavirus आया है तब से पुरी दुनिया अपने घरों में ही है और अपने घरों से ही काम कर रही हैं. इस दौरान लोग जमकर Video technology और Video conferencing Apps को use कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें – Telegram से Group Video Calling कैसे करें.
कोरोना वायरस के कारण कुछ companies अपने कर्मचारियों से Video conferencing, Whatsapp और ऐसे कई App क़े द्वारा meeting कर रही है. जिससे Zoom cloud meeting app पिछले दिनों से बहुत Popular हो गया है. यह video calling की service देने वाला popular app बन गया है.
Zoom video calling app ने अब भारत में सबसे ज़्यादा बार Download होने वाला App बन चुका है. इस App ने Whatsapp, Instagram और TikTok जैसे Apps को पीछे छोड़ दिया है.

Zoom App Kya Hai? Zoom App Se Kya Hota Hai?
Zoom video communications एक America Remote conferencing सेवा company है. जिसका Office सैन जोश, California में स्थित है. Zoom meeting app को Eric yuan ने 2011 में launch किया था. इसके users मई 2013 तक एक millions हों गये थे.
इस Zoom Video calling App में आप 40 मिनट तक 100 लोगों के साथ video conferencing call कर सकते है अगर आप 40 मिनट से ज़्यादा बात करते है तो आपक़ो इस सुविधा का लाभ लेने के लिए Payment करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें – लैपटोप से WhatsApp Video Calling कैसे करें
Zoom App Download कैसे करें.
Zoom app download kaise kare इस App को Download करना बहुत ही आसान है. यह App आपक़ो Play Store पर मिल जाएगा. जब आप playstore पर zoom search करोगे तों आपक़ो zoom cloud meetings App के नाम से मिल जाएगा. अब install पर tap करना है और तब यह App download हो जाएगा.
Zoom cloud meetings App को आप Android, iOS, window और macOS में भी Download कर सकते हैं.
Android Download Link
iOS Download Link
Window Download Link
macOS Download Link
Zoom cloud meetings App में Account कैसे बनायें. (Zoom App Me ID/Account Kaise Banaye?)
Zoom app me account kaise banaye. इस App में Account बनाना बहुत आसान है. जब आप zoom app को open करोगे तो आपके सामने तीन option आयेंगे.
- Join a Meeting
- Sign up
- Sign in Option
अगर कही meeting चल रही है तो आप meeting की ID लेके उस meeting को join कर सकते है zoom app में आप अपना अक्कौनत इस तरह से बना बना सकते है.
- आपको पहले zoom app open करना है और Signup पर click करना है.
- अब नया पेज ओपें होगा जिसमें आपको अपनाE-mail, First Name और Last Name भरना है
- फिर I agree पर tick कर के Next पर tap करें.
- अब आपके Email पर एक mail आया होगा उसे ओपें करना है और Active Account पर tap करना है
- उसके बाद आपको password Create करना है फिर Continue पर tap कर दें.
- अब अपना Account बन चुका हैं
- Zoom app को open कर क़े sign-in कर लें.
ये भी पढ़ें – जिओ मीट ऐप क्या है | Jio Meet App Kya Hai in Hindi
Zoom Meeting App की Security के नये Features
Zoom meeting app के ceo-Eric Yuan ने अपने इस ऐप की security के लिए कुछ बदलाव किये है जो हम आपको बता रहे है.
- Zoom meeting app में new security icon को meeting host और co-host क़े लिए बहुत आसान बनाया है जिससे वो meeting क़ो lock कर सकते हैं
- meeting password और waiting room को default set कर दिया है.
- zoom app अब अपने users के लिए One-time password का feature लाया है जो पहले से ज़्यादा Complex password facility क़े साथ आता है.
- अब company ने अपनी सारी cloud Recording क़े लिए password protection को ON कर दिया है
- zoom app के users अपने desktop पर msg क़े preview को छिफ़ा सकते है और users इसे बंद करेंगे तो नया msg मिलने पर notification आएगा.
Zoom meeting App के कुछ Features इस प्रकार है
- इस ऐप से दो लोगों एक दूसरे को Audio और Video से बात कर सकते है.
- इस ऐप में 100 लोग एक साथ बात कर सकते है
- इस ऐप से आप उसी तरह की meeting कर सकते है जैसे office में होती है.
- इस app से आप Android screen को share भी कर सकते है
- इस app से आप photo,web,google drive, Dropbox files क़ो share कर सकते हैं.
- यह Wifi, 4G/LTE और 3G Network पर काम करता है.
- इस ऐप को आप Android, Mobile tools, Windows, Mac, iOS, zoomspace, H.323/SIP रूम system और Telephone पर किसी के साथ भी connect कर सकते है.
- आप Drive mode पर भी इस App को use कर सकते है.
महत्वपूर्ण लिंक –
- Ullu App क्या है, इसके मालिक कौन है | Ullu App से Web series कैसे देखें।
- Signal App PC/laptop पर कैसे चलायें। ( Window, Mac, Linux )
- Facebook से Video कैसे Download करें
- Window 11 लैपटोप में Download और install कैसे करें। 2021
दोस्तों अगर आपको Zoom meeting app की जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे Facebook, Whatsapp और Twitter पर Share करके अधिक से अधिक लोगों को भेजने में हमारी मदद करें. अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हम से पुछ सकते है हम आपको जरूर सहायता करेंगे.