Amazon pay kya hai. Amazon pay kya hai hindi me. Amazon pay gift card kya hai. Amazon pay एक online payment सर्विस है जो 2007 में worldwide launch हुआ था लेकिन Amazon pay India में 2016 में अपने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर cashless order बढ़ाने के लिए prepaid wallet सेवा के रूप में लॉन्च किया गया था।

भुगतान शाखा ने बाद में RBI से एक Prepaid payment license प्राप्त किया और अप्रैल 2019 में Peer-To-Peer Payment भी लॉन्च किया। इसने फरवरी 2019 में Axis Bank के साथ टाई-अप के माध्यम से Unified payment interface (UPI) के लिए समर्थन भी जोड़ा।

Amazon pay kya hai

वैसे यहाँ Digital Payment App है जिसका इस्तेमाल online purchasing क़े बाद Payment करने के लिए किया जाता है इसमें आपको कई सुविधाएँ मिलती है जैसे Refund facility,Instant Checkout और Balance tracking etc.

Amazon pay kya hai में कैसे Registration करें

आपको Amazon pay में Registration करना बड़ा आसान है इसके लिए आपको Amazon App Install करना पड़ेगा जो आप आसानी से play store से Download कर सकते है.

अब जिन्होंने पहले से ही Registration कर रखा रखा है उन्हें Sign-in पर tap कर क़े login करना है

यदि आपने Registration नही कर रखा है तो आपको create account पर tap करना है

अब आपको नाम,mobile number, Email और password भरना है verify mobile number पर tap करना है

फिर आपके नाम से account बन जाएगा।मतलब आपका Registration complete हो जाएगा।

Amazon pay ke feature

  1. इस्तेमाल करने में बहुत आसान है
  2. आपको कई Payment option मिल जाते है
  3. आपको कई Account बनाने की ज़रूरत नही है
  4. यह ऐप Secure और Safe है

⇒Online Pan card कैसे Apply करें जनिए सबसे आसान तरीक़ा क्या है – 2020

⇒Google Pay से Recharge कैसे करे (Prepaid,Postpaid,DTH और Electricity Bill)

⇒Paytm cash से पैसे कमाने के 7 सरल तरीक़े। Paytm-2020 (100% working tricks)

Amazon transaction Limit

आप प्रत्येक महीने 10,000 rs Add किये जा सकते है जबकि आप अपने Wallet में कम से कम 1 rupaye भी रख सकते है अगर हम ज़्यादा से ज़्यादा की बात करें तो आप अपने wallet में 1 साल के लिए एक लाख रूपये भी रख सकते है और आप Transaction एक बार में दस हज़ार रूपये कर सकते है

कई offer और cashback

आपको बता दे की जब आप कभी Amazon pay से कोई transaction करते है तो आपको कई offer,gift card और cashback मिलते है.

Amazon pay से आप Electricity bill, shopping payment, Mobile recharge, Movie ticket और DTH recharge आदि कर सकते है

आप QR code क़े द्वारा भी दुकानो में भी Payment कर सकते हैं

Amazon pay EMI में Product कैसे लें जनिए सबसे आसान तरीक़े. 2020

Amazon pay Account कैसे बनाए जनिए पूरी जानकारी step-by-step

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x