Aadhar card center near me दोस्तों आपको पता ही है आधार कार्ड एक भारत की एक unique id बन चुकी है आज आधार कार्ड पता और पहचान के लिए ज़रुरी हो गया है इस आधार कार्ड का इस्तेमाल हर प्रकार Government Verification के लिए किया जाता है
इसलिए दोस्तों आपके आधार कार्ड में आपका नाम , पिता का नाम और पता सही होना चाहिए अगर कुछ भी mistak होती है तो उससे सही करवाना जरुरी है तो दोस्तों आप अपने आधार कार्ड कि mistak को सही करवाने के लिए aadhar card center में जाना होगा. अब आप अपने नज़दीकी Aadhar card center का पता कैसे करोगे.
हम आपको बताएँगे कि आप नज़दीकी Aadhar card center कैसे ढूँढ सकते हो वो भी अपने घर क़े आस पास बहुत ही आसान तरीक़े से घर बैठे।
आधार कार्ड Enrollment center कितने प्रकार के होते है
Aadhar card center दो प्रकार के होते है
- Permanent address
- Temporary address
Permanent address :- यह पर Aadhar center एक Authorised Agency के द्वारा खोला जाता है जो full time open रहता है
Temporary address:-यह पर Aadhar center किसी भी Authorised से approve नही होता है ये center कभी भी खोले और बंद कर दिए जाते है.
हमें aadhar card center जाने की ज़रूरत क्यों पड़ती है
- अगर हम अपना घर बदल रहे है तो नये घर का पता बदलने की ज़रूरत होती है तब जाना पड़ता है
- अपनी family का किसी भी member का नया aadhar कार्ड बनवाना हो तब जाना होता है
- आपके Aadhar card में कोई गलती हो जाती है तो तब जाना पड़ता है
- अगर आपकी उम्र 15 years की हों जाती है तो आपको biometric ओर fingerprint के लिए जाना होता है
NOTE:- दोस्तों आप ध्यान दे कि अगर आप aadhar center जाते हो कुछ बदलवाने के लिए तो अपने साथ valid address proof जरुर लेके जाये
आप Aadhar Card Center की जानकारी uidai की website पर जा कर देख सकते है यह बहुत ही आसान तरीक़ा है तो हम आपको बताएँगे कि आप किस तरीक़े से Aadhar card center का पता लगा सकते है
Aadhar card center कितने प्रकार से देख सकते है
आप 3-प्रकार से देख सकते है
- State Wise
- Pin Code
- Search
Aadhar card center कहाँ पर है और कैसे पता करें.
आप Aadhar card center बहुत ही easy तरीक़े से पता कर सकते है कुछ आसान तरीक़े से जो हम आपको बता रहे है
- पहले आपको Aadhar card की official site uidai पर जाना होगा।
- अब आपको “Get aadhar “ के section में जाइए और “Locate an Enrollment center” पर tap करें
State wise कैसे देखे।
- State पर tap करें.
- अब आपको नये Page में state, district, Sub district और village/city/town को select करें
- फिर “Show only permanent centers” पर tick करें यदि आप Authorised center देखना चाहते हो तो।
- उसके बाद Captcha verification में आपको जो image show हो रही है उसके letters और number क़ो fill करें
- अब “Locate a center” पर tap करें
- अब नया Page open होगा और आपके सामने Aadhar card center की list show हो जाएगी.
Postal(pin) code से कैसे देखें
- Postal (pin) code पर tap करें
- अब आप 6-digit का Postal code भरे
- Captcha code भरें
- फिर “locate a center” में tap करें
- अब आपके सामने Aadhar card center की list show हो जाएगी
Search box से कैसे देखे
- Search box पर tap करें
- अब आप locality name, city और District में से कोई भी एक fill करें
- Captcha code भरें
- उसके बाद “Locate a center” में tap करें
- अब नये Page में Aadhar card center की लिस्ट show हो जाएगी
>अपने mobile से आधार कार्ड का Address बदले बहुत ही आसान तरीक़े से.
>Aadhar card mobile से कैसे Downlaod करें जनिये बहुत ही आसान तरीक़े से-2020
Mobile App क़े द्वारा aadhar center क़ैसे देखे
अगर आप ऐप के माध्यम से Aadhar center ki location बहुत ही आसान तरीक़े से देख सकते है यह website से भी आसान है वो भी कुछ ही मिनटो के अंदर तो चलिए तो में आपको बताता हूँ कैसे देख सकते है
- सबसे पहले Aadhar app Download करें जो free है आप इसे playstore से easily Download कर सकते है
- अब Aadhar app open करें
- उसके बाद Mobile number से Registration करें
- फिर Home page आपके सामने open हो जाएगा
- उसमें Enrolment center पर tap करें
- वैसे तो कुछ Aadhar app क़े map पर show हो जाएँगे लेकिन आपको “Advanced search” पर tap करना है
- अब आपको 2-option दिखाई देंगे Enter pin code और Select state का आप दोनो में से कोई भी choose कर सकते है
- Enter pin code वाले option पर 6-digit pin code डाले और Search पर tap करें.
- आप आपके सामने आधार Center की List show हो जाएगी.
तो दोस्तों आप इन दो तरीक़े से location देख सकते है
मुझे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से बहुत help मिली होगी अगर आप किसी ओर की भी हेल्प करना चाहते हो तो आप इसे share करना ना भूले
अगर कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हम से पूछ सकते है