Google pay se Train Ticket kaise book kare. Tatkal Ticket. How to Book Train Ticket in google pay. हेल्लो दोस्तों अगर आप कहीं छुट्टियाँ मनाने के लिए जा रहे हो तो सबसे ज़्यादा ज़रूरी है कि सही time पर ticket book करवाना नही तो ticket ना मिलने पर planning cancel हो जाती है
अगर आपको Railway Ticket घर बैठे ही कुछ minutes में Ticket प्राप्त हो जाए तो कैसा रहे आज हम आपको उसे post में बताएँगे की आप घर बैठे कैसे ticket book कर सकते है
इसके लिए आपको एक App install करना होगा उस App का नाम Google pay App है तो इस App के द्वारा ट्रेन की ticket book कर सकते है Google pay App “UPI” आधारित payment App है इस App के द्वारा आप mobile recharge, DTH recharge, electric bill और train ticket भी book कर सकते है।
Google Pay पर Train ticket book kaise kare क़रने कि सुविधा “IRCTC” के ज़रिए दी जा रही है Google pay ने इसके लिए IRCTC से साझेदारी भी कि है यह App users को ticket book करने के साथ कई ओरभी सुविधा देता है जैसे train search करना, train की location जनाना और train cancel करना इत्यादि।
Google pay से android और ios दोनो के users train की ticket book कर सकते है इस App का benefit यह है कि इसमें कोई extra charge नही लग़ता है
यह भी पढ़ें –
Google pay से Train book करने के कुछ फ़ायदे।
- Train search
- booking cancel
- Travel duration
- Seat availability
- Distance between both station
Google pay app में IRCTC के द्वारा ट्रेन टिकट कि बूकिंग होतीं है इसकी मदद से यह app users को search bar, seat availability और cancellation का option देता है तो चलिए हम आपको बताते है कुछ easy step train टिकट बूकिंग करने के।
Google pay से Train ticket कैसे बूक करें
- सबसे पहले google App open करें
- “business section” में जा कर train पर tap करना है
- उसके “Book New Ticket” पर tap करना पड़ेगा।
- अब आपको यात्रा जिस station से जाना है और जहाँ पहुँचना है उस stations कि detail। भरनी है साथ ही में Date और Qu0ta डाल कर train search करनी होगी
- ऐसा करने के बाद आपके सामने available train की List आ जाएगी,अब आप प्रत्येक ट्रेन में available seat के बारे में अलग अलग से check कर सकते है
- आप जैसे ही check availability पर tap करोगे तो Class क़े साथ available seat दिखाई देगी ओर साथ ही में ticket Price भी आ जाएगा।
- Available seat choose करने के बाद select पर tap करें
- अब आप Direct ही passenger page पर चले जाओगे जहाँ आपको IRCTC कि id डाल कर login करना है यदि आपकी पास IRCTC कि user id नही है तो create करनी होगी
- यहाँ आपक़ो यात्रियों क़े नाम, उम्र और लिंग कि detail भरनी है उसके बाद continue पर tap करें
- अब Booking confirm के लिए कहाँ जाएगा तब continue पर tap करें
- इसके बाद Payment method select कर के continue पर tap करें
- आपक़ो UPI Pin डालने के बाद सीधा आपको IRCTC कि website पर लें जाएगा जहां आपक़ो IRCTC का password और captcha code डालना होगा
- अंत में ट्रेन टिकट Book करने के लिए submit पर tap करें
- “Ticket booking” successful हो जाएगी
टिकट बूक हो जाने के बाद आपके स्क्रीन पर जानकारी आ जाएगी तो दोस्तों आप इस आसन तरीक़े से घर बैठे Train Ticket book कर सकते है।
यह भी पढ़ें –
- Online Movie Ticket
- Online Flight Ticket
- Best 10 Android apps 2021
- Amazon Pay Account
- Paytm se paise kaise bheje
- बिना इंटरनेट के पैसे कैसे भेजें
- Best money Transfer Apps
अगर दोस्तों आपको Train Ticket book करने में कोई Problem आती है तो आप comment box में पूछ सकते है हम आपकी जरुर सहायता करेंगे।
Home | Click Here |